कौन है वो 22 साल का छोरा? जिसे टीम इंडिया में पहली बार मिली जगह, 156.7 KM/H की स्पीड से फेंकता है गेंद
नई दिल्ली. युवा पेस बॉलर मयंक यादव को आईपीएल में बेहतरीन बॉलिंग का इनाम मिला है. मयंक को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है. वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में अपनी तूफानी गेंदबाजी से कहर बरपाएंगे. मयंक इस समय पूरी तरह फिट हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. आईपीएल 2024 में मयंक ने 156. 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर हाहाकार मचा दिया था. आईपीएल में मयंक यादव लखनऊ सुपर जॉयंट्स टीम का हिस्सा हैं. उन्हें भविष्य का राइजिंग स्टार बताया जा रहा है.
मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल के 17वें सीजन में डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में उन्होंने कहर बरपाती गेंदों से खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि मयंक ज्यादा मैच नहीं खेल पाए और चोटिल हो गए थे. दिल्ली में जन्मे मयंक 22 साल के हैं. उन्होंने आईपीएल में एलएसजी की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद कर विपक्षी बल्लेबाजों को खूब छकाया था. मयंक ने पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को आउट किया था. उन्हें आईपीएल के पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
आरसीबी के खिलाफ दिखाया था रफ्तार का जादूमंयक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू आईपीएल मैच में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. मयंक ने आईपीएल 2024 में 155.8 kmph की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 156.7 kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था. मयंक के पास जो गति है उससे वह रातोंरात स्टार बन गए थे. उन्होंने आईपीएल के शुरुआती दो मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए और लगातार उन्हें दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
मयंक यादव ने मैक्सवेल-बेयरस्टो को किया था तंगमयंक यादने इंटरनेशनल स्तर के बेस्ट प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल और जॉनी बेयरस्टो जैसे धुरंधरों को अपनी धारदार गेंदाबाजी से परेशान किया था. उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ 17 डॉट गेंदें फेंकी थी. तीसरे मैच में मयंक चोटिल हो गए. उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था. इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी की. लेकिन इस मैच में वह 3.1 ओवर गेंदबाजी कर मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद एलएसजी ने मयंक के पेट के चोटिल होने की पुष्टि की. मयंक को उसी जगह पर चोट लगी जहां उन्हें तीसरे मैच में लगी थी.
मयंक का डोमेस्टिक करियरमयंक यादव ने 1 फर्स्ट क्लास मैच में 2 विकेट लिए हैं जबकि लिस्ट ए के 17 मैचों में उनके नाम 34 विकेट दर्ज हैं. 17 जून, 2002 को नई दिल्ली में जन्मे मयंक ने 14 टी20 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 23:13 IST