कौन है वो बॉलर? जिसके नाम आखिरी ओवर में विकेट चटकाने का है यूनिक रिकॉर्ड, 15 साल का रहा इंटरनेशनल करियर
नई दिल्ली. अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताने वाले तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 15 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए. मैक्ग्रा की सबसे बड़ी खूबी ये थी कि वो एक लाइन पर गेंदबाजी करते थे. उनकी गेंदबाजी की कॉपी आज भी युवा करते हैं. वैसे मैक्ग्रा ने गेंदबाजी में कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो शायद ही किसी को पता हो. ये रिकॉर्ड है क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में करियर की आखिरी ओवर में विकेट लेने का. उन्होंने करियर के आखिरी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में आखिरी ओवर में विकेट लेकर अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड स्थापित किया है.
दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn MCgrath)ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 13 जून, 2005 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला. साउथैम्प्टन में खेले गए इस मैच में मैक्ग्रा ने अपने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर पॉल कॉलिंगवुड को रिकी पोंटिंग के हाथों कैच कराया.
Perfect 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास
IND vs SA Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाजों की होगी चांदी, जोहांसबर्ग में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें रिपोर्ट कार्ड
सिडनी में खेला आखिरी टेस्टसाल 2007 में करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला. सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच के अपने आखिरी ओवर में मैक्ग्रा ने जेम्स एंडरसन का विकेट हासिल किया. उन्होंने एंडरसन को माइकल हसी के हाथों कैच कराया. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया. टीम साथियों के बीच पिजन के नाम से मशहूर मैक्ग्रा ने 28 अप्रैल 2007 को श्रीलंका के खिलाफ करियर का आखिरी वनड मैच खेला था.
रसेल आर्नोल्ड को वनडे में बनाया आखिरी शिकारआईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान मैक्ग्रा ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला. उन्होंने उस मैच के अपने आखिरी ओवर में रसेल आर्नोल्ड को आउट कर विकेट लेने के रिकॉर्ड को कायम रखा. मैक्ग्रा ने पांचवीं गेंद पर आर्नोल्ड को अपना शिकार बनाया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम से 53 रन से जीता. मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 21.64 के औसत से 563 विकेट लिए जबकि 250 वनडे में 22.02 के औसत से 381 विकेट चटकाए.
Tags: Glenn McGrath, Number Game
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 19:33 IST