Sports

कौन है वो युवा तिहरा शतकधारी बैटर… जिससे कोहली की RCB ने मुंह फेरा, IPL नीलामी से पहले बैट से दिया करारा जवाब

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिस युवा बल्लेबाज से मुंह फेर लिया है उसने, तिहरा शतक जोड़कर फ्रेंचाइजी को करारा जवाब दिया है. राजस्थान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले महिपाल लोमरोर ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ नाबाद 300 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 25 चौके और 13 छक्के जड़े. आईपीएल में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके 24 साल के ऑलराउंडर लोमरोर ने 357 गेंद में तिहरा शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 83.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.और जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले विभिन्न फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचा.

महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) की ट्रिपल सेंचुरी के दम पर राजस्थान ने पहली पारी सात विकेट पर 660 रन बनाकर घोषित की. इसके जवाब में उत्तराखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 109 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने पर उत्तराखंड के कप्तान रविकुमार समर्थ और स्वप्निल सिंह क्रमश: 50 और 17 रन बनाकर खेल रहे थे. मेजबान टीम अब भी राजस्थान से 551 रन से पीछे है. बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी भी करने वाले लोमरोर ने दिन की शुरुआत 141 रन से करने के बाद 253 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया.

IND vs SA T20: 6 गेंद पर चाहिए थे 25 रन…गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत

IND vs AUS: देख लो कमिंस… शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द भर सकते हैं उड़ान, वापसी मैच में काटा गदर

महिपाल लोमरोर ने तीन शतकीय साझेदारी कीमेहमान टीम ने लोमरोर के दोहरा शतक पूरा करने के तुरंत बाद पारी घोषित कर दी. लोमरोर ने इस दौरान कार्तिक शर्मा (113) के साथ पांचवें विकेट के लिए 177 रन जोड़े. कार्तिक अपने कल के स्कोर मे बिना कोई रन जोड़े दिन के पहले ओवर में आउट हो गए. लोमरोर ने इसके बाद विकेटकीपर भरत शर्मा (54) के साथ छठे विकेट के लिए 116 रन जोड़े. दीपक चाहर ने भी 38 गेंद में 35 रन की पारी खेली. लोमरोर ने कुकना अजय सिंह (40) के साथ भी आठवें विकेट के लिए 118 रन की अटूट साझेदारी की.

लोमरोर ने आईपीएल में 527 रन बनाए हैंमहिपाल लोमरोर ने अब तक 40 आईपीएल मुकाबलों में 527 रन बनाए है. वह पिछले सत्र में आरसीबी को हिस्सा थे जिसने उन्हें रिलीज कर दिया. इससे मैच से पहले लोमरोर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सात शतक और 16 अर्धशतक जड़े.

Tags: IPL, Ranji Trophy, Royal Challengers Bangalore

FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 21:00 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj