World

मास्को में 130 लोगों का कत्लेआम करने वाला असली मास्टरमाइंड कौन? पुतिन ने लिया इस चरमपंथ का नाम, क्या होगा आगे – who is mastermind of moscow concert attack president vladimir putin says it is act of islamic extremist what will happen next

मास्को. पिछले 22 मार्च को मास्को के कॉन्सर्ट हॉल में चार बंदूकधारियों ने ताबड़तोल गोलियों की बौछार कर कम से कम 130 लोगों की जान ले ली. हालांकि हमला करने वाले सभी बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन तब तक रूसी सरकार द्वारा यह नहीं बताया गया था कि घटना के पीछे किस संगठन का हाथ है. लेकिन अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि मास्को कंसर्ट हॉल में एक आतंकी हमला था और इसके पीछे इस्लामिक चरमपंथ का हाथा है. इस घटना में 140 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे.

इस्लामिक चरमपंथ का लिया नामपुतिन ने कहा कि यह कत्लेआम ऐसे चरमपंथ लोगों द्वारा अंजाम दिया गया जिसकी विचारधारा वर्षों से इस्लामिक दुनिया से ताल्लुक रखती है. इससे पहले पुतिन ने कहा था कि चारों बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वे चारों यूक्रेन की ओर भाग रहे थे. हालांकि उसी समय इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी लेकिन पुतिन तब उसका नाम नहीं ले रहे थे. हालांकि पुतिन ने अब भी इस्लामिक स्टेट का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि इस बात से ज्यादा जरूरी यह है कि ये आतंकवादी कत्लेआम को अंजाम देने के बाद यूक्रेन भागने का प्रयास क्यों कर रहे थे. उन्होंने यह भी बताने से इनकार कर दिया कि इन बंदूकधारियों को आदेश देने वाला कौन था.

कंसर्ट के समय हमलाइस भीषण आतंकी हमले के बाद इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. तब पुतिन ने कहा था कि जो भी इस हमले के पीछे हैं, मैं कसम खाता हूं कि वे बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. जब यह हमला हुआ तब मास्को के क्रॉकस सिटी हॉल में बैंड पिकनिक का कंसर्ट चल रहा था. यह सोवियत काल का ही बैंड था. तब कंसर्ट में 6200 लोग मौजूद थे.

राष्ट्रपति चुने जाने के कुछ दिन बाद ही हमलायह हमला उस समय हुआ जब व्लादिमीर पुतिन पांचवी बार राष्ट्रपति के लिए चुन लिए गए हैं. शुरुआत में रूस ने यूक्रेन पर इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था लेकिन यूक्रेन ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया जिसका अमेरिका ने भी समर्थन किया. अमेरिका ने कुछ दिन पहले अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर मास्को में किसी बड़े समारोह में जाने से मना किया था. अब तक इस घटना में 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 05:03 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj