Rajasthan

Who is the most educated in the Bachchan Family Education Navya Naveli get admission in iim Ahmadabad amitabh was failed in physics subject during greduation abhishek aishwarya education

Bachchan Family Education: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का परिवार इन दिनों पढ़ाई-लिखाई को लेकर काफी चर्चा में है. उनके परिवार की शिक्षा की चर्चा दो कारणों से हो रही है. पहला कारण यह है कि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अहमदाबाद के आईआईएम में एडमिशन लिया है, जहां से वह BPGP एमबीए कोर्स करेंगी. दूसरा कारण यह है कि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के शो में अपनी पढ़ाई-लिखाई को लेकर एक खुलासा किया था. आइए जानते हैं कि अमिताभ ने क्या बताया था और उनके परिवार में सबसे अधिक पढ़ा-लिखा कौन है?

अमिताभ बच्चन ने कहां से की पढ़ाई?सबसे पहले बात करते हैं अमिताभ बच्चन की. उन्होंने बीएससी तक पढ़ाई की है. उनकी स्कूली शिक्षा नैनीताल के शेरवुड स्कूल से हुई, जबकि ग्रेजुएशन उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से किया. वर्ष 1962 में उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया था. इसके बाद 1969 में वह वॉइस नैरेटर के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री ली थी. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के शो में एक बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बिना सोचे-समझे बीएससी में एडमिशन तो ले लिया, लेकिन फिजिक्स में फेल हो गए. बाद में जब उन्होंने दोबारा परीक्षा दी, तब जाकर पास हो पाए. अमिताभ ने बताया कि बारहवीं में साइंस में अच्छे नंबर देखकर बीएससी में एडमिशन लिया था, लेकिन बड़ी मुश्किल से 42% अंकों के साथ पास हुए.

जया बच्चन ने भोपाल से की पढ़ाईअमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन की शुरुआती पढ़ाई भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने पुणे के एफटीआईआई से ग्रेजुएशन किया. जया बच्चन एक्ट्रेस के साथ पॉलिटिशियन भी हैं और वह राज्यसभा सदस्य हैं. हाल ही में राज्यसभा में उप सभापति के साथ कहासुनी को लेकर वह काफी चर्चा में भी थीं.

अभिषेक बच्चन ने बीच में ही छोड़ दी पढ़ाईअमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. उनकी शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और स्विट्जरलैंड के एग्लॉन बोर्डिंग स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए यूएस के बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन उनका मन नहीं लगा और उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी. वह मुंबई वापस लौट आए और अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने लगे.

कहां से हुई ऐश्वर्या राय की स्कूली शिक्षा?अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय की प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई के आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से हुई. उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इंटरमीडिएट किया। इसके बाद ऐश्वर्या राय ने डीजी रूपारेल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. आर्किटेक्ट बनने के लिए उन्होंने रचना संसद अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर में भी एडमिशन लिया था, लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी.

श्वेता बच्चन ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से की पढ़ाईअमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने यूएस की बोस्टन यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स किया है. श्वेता की स्कूली शिक्षा भी स्विट्जरलैंड के बोर्डिंग स्कूल से हुई है. इस तरह देखा जाए तो बच्चन परिवार में श्वेता बच्चन सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं लेकिन अब उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा उनसे भी काफी आगे निकल चुकी हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा ने विदेश से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने अमेरिका की फोर्डहैम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में बैचलर्स डिग्री हासिल की है. अब उन्होंने हाल ही में आईआईएम अहमदाबाद के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) में एडमिशन लिया है, जिसके बाद वह चर्चा में हैं.

Tags: Abhishek Bacchan, Aishwarya rai, Amitabh Bachachan, Education, Education news, IIM Ahmedabad, Navya Naveli nanda

FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 15:48 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj