कौन है जो बदल रहा गिरगिट की तरह रंग…?, श्रद्धा कपूर ने मारा ऐसा ताना, वायरल हुआ पोस्ट

Last Updated:February 09, 2025, 15:53 IST
श्रद्धा कपूर की पॉपुलैरिटी ‘स्त्री 2’ के बाद बढ़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, “एंगल बदलो, रंग नहीं,” जिससे ताना मारने का संकेत मिला। आईफा में नॉमिनेट भी हुईं।
श्रद्धा कपूर ने मारा ऐसा ताना, वायरल हुआ पोस्ट (Insta@shraddhakapoor)
हाइलाइट्स
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर ताना मारते हुए पोस्ट कियाश्रद्धा कपूर को आईफा में सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका के लिए नॉमिनेट किया गयाश्रद्धा कपूर ‘धूम’ फ्रेंचाइजी में रणबीर कपूर के साथ नजर आ सकती हैं
स्त्री 2 की सफलता के बाद से तो श्रद्धा कपूर की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए हैं. फिल्मों के साथ साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. यही वजह हैं कि वह सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली एक्ट्रेस में से एक भी हैं. हाल में ही उन्होंने नया पोस्ट किया. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी को ताना मार रही हैं. चलिए बताते हैं.
श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की. इन तस्वीरों में से एक सेल्फी के रूप में है, जबकि दूसरी तस्वीर में वह अपने पालतू डॉग्स के साथ मस्ती करती कैमरे में कैद हुईं. तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एंगल बदलो, रंग नहीं.” अब इस कैप्शन से तो यही बयां हो रहा है कि वह किसी को इशारों ही इशारों में ताना मार रही हैं. लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा. खैर लोगों को ये मजेदार कैप्शन काफी पसंद आया है.
पिछले महीने श्रद्धा कपूर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रशंसकों को वेलेंटाइन डे गिफ्ट के लिए एक बेहतरीन आइडिया सुझाया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया था, “हर कोई वेलेंटाइन डे पर कुछ खास करना चाहता है, हम दीपावली, रक्षा बंधन, यहां तक कि बोर्ड के नतीजों के बाद भी तोहफे देते हैं. वेलेंटाइन डे पर हम एक अच्छा सा ब्रेसलेट क्यों नहीं दे सकते?”.
श्रद्धा कपूर ने क्या कहा थाश्रद्धा ने आगे लिखा, “आप कोई भी ऐसी चीज तोहफे में दे सकते हैं, जिसका इस्तेमाल रोजाना किया जा सके. बस कुछ भी उपहार दें. मैं आपसे कुछ खरीदने के लिए अपना घर गिरवी रखने के लिए नहीं कह रही हूं.”
“वेलेंटाइन पर तोहफे दो दिल से”श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टा पोस्ट को कैप्शन दिया था, “वेलेंटाइन पर तोहफे दो दिल से.” इससे पहले श्रद्धा कपूर ने एक पोस्ट में बताया था कि वह इंस्टाग्राम ज्यादा क्यों नहीं इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह पढ़ रही हैं.
कामकाजवहीं, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को आईफा में सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (महिला) पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया हैय अभिनेत्री को आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, यामी गौतम, नितांशी गोयल जैसे नामों के साथ नॉमिनेट किया गया है. श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘धूम’ फ्रेंचाइजी की फिल्म है, जिसमें वह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी.
एजेंसी: इनपुट
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 15:53 IST
homeentertainment
कौन है जो बदल रहा गिरगिट की तरह रंग…?, श्रद्धा कपूर ने मारा ऐसा ताना