BJP नेता रमेश ईनाणी को गोली मारने वाला कौन है, कहां से आया था, किसने दी थी सुपारी? जानें सबकुछ

Last Updated:November 13, 2025, 11:33 IST
Chittorgarh Murder Case Latest News : चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेता और कारोबारी रमेश ईनाणी को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने वाले शूटर को पकड़ लिया गया है. यह शूटर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ईनाणी को मारने के लिए उसे किसने सुपारी दी थी?
चित्तौड़गढ़ पुलिस की गिरफ्त मेें शूटर मनीष कुमार उर्फ कमल दूबे.
चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेता रमेश ईनाणी की हत्या का मामला तूल पकड़ गया है. हालांकि पुलिस ने शूटर को दबोच लिया है लेकिन अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि ईनाणी का मारने के लिए किसने उसे सुपारी देकर हायर किया था. पकड़ा गया शूटर उत्तर प्रदेश के वाराणासी का रहने वाला है. पुलिस ने शूटर के पास से वारदात में काम लिया गया पिस्टल बरामद कर लिया है. उसके साथ पुलिस ने उससे तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस उसे पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए शूटर पहचान मनीष कुमार उर्फ कमल दूबे (37) के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चितईपुर का रहने वाला है. उसने ही दो दिन पहले मंगलवार को चित्तौगढ़ शहर निवासी बीजेपी नेता रमेश ईनाणी पर फायरिंग कर उनकी हत्या की थी. हत्या के बाद मंगलवार रात को ही हमलावर मनीष कुमार दूबे को सूरजपोल से गोपालनगर की ओर आने वाले रास्ते पर पकड़ा गया था.
पुलिस ने शूटर को 18 नवंबर तक रिमांड पर लियात्रिपाठी ने बताया कि ईनाणी की हत्या के बाद उनके बेटी की रिपोर्ट पर चित्तौडगढ़ कोतवाली थाने पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस की विभिन्न थानों की टीमों, साइबर सेल और डीएसटी की टीमों ने संयुक्त रूप से प्रयास कर उसे पकड़ा है. शूटर को बुधवार को कोर्ट में पेश कर 18 नवंबर तक रिमांड पर लिया गया है. उसने बीजेपी नेता की हत्या क्यों और किसके कहने पर की इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. शूटर से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
रमेश ईनाणी का कूरियर का कारोबार था. वे प्रोपर्टी के व्यवसाय से भी जुड़े हुए थे.
हत्या के विरोध में व्यापारी उतर आए थे सड़कों परउल्लेखनीय है कि रमेश ईनाणी बीजेपी नेता होने के साथ ही वे कूरियर के बिजनेस से जुड़े थे. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि वे प्रोपर्टी के कारोबार का भी करते थे. उनके इस कारोबार को देखते हुए पुलिस इस केस में प्रोपर्टी संबधी विवाद के एंगल पर भी काम कर रही है. ईनाणी की हत्या के बाद शहर के व्यापारी आक्रोशित हो गए थे. वे हत्या की इस वारदात के खिलाफ बुधवार को ईनाणी के परिजनों के साथ सड़कों पर उतर आए.
बीजेपी नेता रमेश ईनाणी को मंगलवार को सरेराह गोली मारी दी गई थी.
रामद्वारे के संत रमता राम पर लगाया हत्या का आरोपइस मामले में ईनाणी के परिजनों ने रामद्वारे के संत रमता राम पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जमीन विवाद के चलते शूटर को बुलाकर रमेश ईनाणी की हत्या करवाई गई है. आक्रोशित व्यापारियों और परिजनों ने मुख्य आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान ईनाणी का शव एम्बुलेंस में ही रखा रहा था. पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामले का खुलासे करने के लिये पांच दिन का समय मांगा था. तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Chittaurgarh,Chittaurgarh,Rajasthan
First Published :
November 13, 2025, 11:33 IST
homerajasthan
BJP नेता रमेश ईनाणी को गोली मारने वाला कौन है, कहां से आया था? जानें सबकुछ



