Entertainment
कौन है सबसे अमीर? – हिंदी

08
‘इडियाज गॉट लैटेंट’ ने उनकी पॉपुलैरिटी में और इजाफा किया. इनफ्लुएंसर आयुष्मान पंडिता के मुताबिक, समय महीने के 1.5 करोड़ रुपए कमाते हैं. समय रैना की नेटवर्थ 16.5 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपयों में करीब 140 करोड़ रुपए है. वहीं, समय की सभी तरह के अर्निंग सोर्सेज को मिला दें, तो उनकी नेटवर्थ 195 करोड़ रुपए है.