पक्की सहेली के पति को छीना! कौन है ये खूबसूरत बाला – हिंदी

Last Updated:May 18, 2025, 17:10 IST
हंसिका मोटवानी ने टॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है. उन्होंने कई हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया. 2022 में सोहेल खटूरिया से शादी की और फिल्मों में काम जारी रखा.
वो एक्ट्रेस, जो एक बार फिर टॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत रही हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम करके यह साबित कर दिया है कि वह टैलेंटेड हैं. खूबसूरत बाली ने युवा और स्टार एक्टर्स के साथ काम कर के इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है.

ये कोई और नहीं बल्कि हंसिका मोटवानी हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बचपन में की थी. अपनी पहली ही फिल्म से वह लड़कों के दिलों की धड़कन बन गई थीं.

हंसिका ने कई हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है. सिर्फ 16 साल की उम्र में ही वह स्टार हीरोइन बन गई थीं. बचपन में उन्होंने ‘शाकालाका बूम बूम’, ‘हम दो हैं’ जैसे टीवी शोज में भी काम किया था.

साल 2007 में पुरी जगन्नाध की फिल्म ‘देसमुदुरु’ से उन्होंने तेलुगु फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया. उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही और हंसिका ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना बना दिया.

इसके बाद 2008 में वह जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘कांथरी’ में नजर आईं. उन्होंने राम के साथ ‘मस्का’ की और प्रभास की फिल्म ‘बिल्ला’ में ‘प्रिया’ के रोल में गेस्ट अपीयरेंस दी.
इसके बाद वह ‘कंदिरीगा’, ‘लक्कुन्नोडु’ और ‘एनटीआर कथानायकुडु’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. हंसिका ने टॉलीवुड के साथ-साथ तमिल (कॉलीवुड) और कन्नड़ (सैंडलवुड) फिल्मों में भी नाम कमाया.

एक समय पर उनके बारे में अफवाहें उड़ी थीं कि उन्होंने जल्दी बड़े दिखने के लिए हार्मोन इंजेक्शन लिए. लेकिन हंसिका ने इसे पूरी तरह झूठ बताया था.

हंसिका ने कभी छुपाया नहीं कि वह एक्टर सिम्बू को प्यार करती थीं. उन्होंने खुद कहा था, “हां, हम प्यार में हैं.” लेकिन जब उनके रिश्ते में दूरियां आने लगीं तो उन्होंने फिर से फिल्मों पर फोकस करना शुरू कर दिया.

अपने करियर के अच्छे दौर में, 4 दिसंबर 2022 को हंसिका ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट पैलेस में अपने दोस्त के एक्स-हसबैंड सोहेल खटूरिया से शादी कर ली. शादी के बाद भी उन्होंने फिल्मों में काम जारी रखा.
homeentertainment
16 की उम्र में बनी स्टार, फिर हीरो से हुआ ब्रेकअप…दोस्त के पति से की शादी



