कौन हैं ये खूबसूरत IPS ऑफिसर, जिसे मिला अपने ही विभाग से धोखा, ऐसे बीता था बचपन
भारत में हर कोई सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखता है. खासकर अगर बड़े अधिकारी की पोस्ट हो तो उसके लिए हर साल लाखों लोग किस्मत आजमाते हैं. लेकिन ओहदा उसे ही दिया जाता है जो उसके सबसे काबिल होता है. आमतौर पर लोग अपनी खासियत और इंट्रेस्ट में हिसाब से अपना प्रोफेशन चुनते हैं. अगर किसी को ऐसा लगता है कि भगवान ने उसे खूबसूरती दी है तो वो एक्टर या मॉडल बनने की कोशिश करता है. लेकिन आज हम जिस महिला आईपीएस की बात कर रहे हैं, उन्होंने प्रशासनिक लाइन में जाकर देश के लिए काम करने का फैसला किया.
हम बात कर रहे हैं उस आईपीएस अधिकारी की, जिन्होंने पहले ही एटेम्पट में यूपीएसी क्लियर कर ली थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी ज्येष्ठा मैत्रयी की. फिलहाल राजस्थान के भिवाड़ी में पदस्थापित आईपीएस अधिकारी ज्येष्ठा मैत्रयी ने सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. जब आईपीएस अधिकारी को पता चला कि उनकी लोकेशन ट्रेस करवाई जा रही है तो उन्होंने तुरंत इस मामले पर एक्शन लिया. आइये बताते हैं आईपीएस अधिकारी ज्येष्ठा मैत्रयी की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें.
ऐसा है बैकग्राउंडआईपीएस अधिकारी ज्येष्ठा मैत्रयी का जन्म 24 दिसंबर 1991 में हुआ था. ज्येष्ठा मैत्रयी मध्यप्रदेश के गुना की रहने वाली हैं. 2018 के राजस्थान कैडर से वो आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने पहले ही एटेम्पट में 2017 में यूपीएसी की परीक्षा पास की थी. उससे पहले 2014 में उन्होंने MPPSC क्लियर किया था, जिसके बाद वो एमपी के मुरैना में डीएसपी के पोस्ट पर तैनात थीं. इसी दौरान उन्होंने यूपीएसी क्लियर किया और ऑल इंडिया 156 रैंक हासिल किया.
मां हैं प्रिंसिपलबचपन से ही ज्येष्ठा को पढ़ाई का काफी शौक था. स्कूल में भी वो टॉपर थीं. ज्येष्ठा के पिता गिरीश चंद आर्य एमबीईबी में पोस्टेड हैं जबकि मां मंजू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल हैं. ज्येष्ठा को देखकर बचपन में कई लोग मॉडलिंग लाइन में जाने की सलाह देते थे. लेकिन उन्होंने देश की सेवा करने के लिए अलग ही रास्ता चुन लिया.
Tags: IPS Officer, IPS officers, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 11:52 IST