Entertainment
कौन हैं मुंबई के ये डायरेक्टर, जिन्होंने एक ही शॉट में बना दी पूरी फिल्म?
आपने अक्सर देखा होगा कि एक सीन के बाद दूसरे सीन को दिखाने के बीच में एक कट लिया जाता है और इसी तरह फिल्मों की शूटिंग होती है. लेकिन लोमड़ फिल्म, जिसके एक्टर और डायरेक्टर हेमवंत कुमार तिवारी हैं, इन्होंने इस पूरे फिल्म को बिना किसी कट के बनाया है.