Ajwain leaves health benefits in hindi | अजवाइन की पत्तियां फाइबर से भरपूर, जूस और मसालों के रूप में करें इस्तेमाल

जयपुरPublished: Nov 27, 2023 01:38:17 pm
ajwain leaves health benefits in hindi : क्या आप जानते हैं अजवाइन ही नहीं, बल्कि इसकी पत्तियां भी बेहद लाभकारी होती है। घर के किचन गार्डन में अजवाइन की पत्तियां उगा सकते हैं, इन्हें घर में लगाना बेहद आसान है और यह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती है। आइए जानते हैं अजवाइन की पत्तियों के गुण।
अजवाइन की पत्तियां फाइबर से भरपूर, जूस और मसालों के रूप में करें इस्तेमाल
अजवाइन की पत्तियां न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ा सकती हैं, बल्कि इससे पाचन क्रिया भी मजबूत होती है। आप अजवाइन का जूस भी पी सकते हैं और इसे सब्जी में मसालों के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों में इसकी पकोड़ियां भी बनाई जा सकती हैं। अजवाइन के पत्तों को इंडियन बेरीज के नाम से जाना जाता है। इनमें कई औषधीय गुण और पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इनमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, प्रोटीन और फैट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही, इनमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।