Sports

कौन है जिसने टी20 में ट्रिपल सेंचुरी जमाई, भारतीय बैटर के आगे गेंदबाज मांग रहे थे रहम की भीख, 39 छक्के और 14 चौके

नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट में एक से बढ़कर एक धमाकेदार पारी देखने को मिलती है. पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दो-दो सेंचुरी जमाकर सनसनी मचाई लेकिन एक भारतीय ऐसा भी है जिसके नाम इस फॉर्मेट में ट्रिपल सेंचुरी है. मोहित अहलावत ने यह कारनामा अंजाम दिया था. उन्होंने दिल्ली के लोकल टूर्नामेंट फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में मावी XI के लिए फ्रेंड्स XI के खिलाफ 302 रन की नाबाद पारी खेली थी.

7 फरवरी 2017 को 21 साल की उम्र में दिल्ली के इस लड़के की पारी में 14 चौके और 39 छक्के जमाते हुए हंगामा मचा दिया था. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत मावी XI ने 416/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह किसी भी ट्वेंटी20 मैच में एक रिकॉर्ड है. मावी इलेवन की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे मोहित अहलावत ने इस मैच में 234 रन छक्कों से बनाए. 56 रन उन्होंने चौकों से बना डाले. मोहित अहलावत के तिहरे शतक की बदौलत मावी इलेवन ने 20 ओवरो में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन को 216 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Scorecard of Delhi’s Mohit Ahlawat’s 300 runs in a T20 match. @mohanstatsman pic.twitter.com/RM2AbldY4S

— Umang Pabari (@UPStatsman) February 7, 2017

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj