संस्कारों की परीक्षा, संस्कृति का उत्सव: कोटा में रामायण ज्ञान प्रतियोगिता में 650 विद्यार्थियों की भागीदारी

Last Updated:December 27, 2025, 13:46 IST
Ramayan competition : नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और रामायण के आदर्शों से जोड़ने के उद्देश्य से कोटा में रामायण ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राजस्थान स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कोटा महानगर के 9 केंद्रों पर करीब 650 विद्यार्थियों ने भाग लेकर श्रीराम के जीवन, संस्कार और मर्यादाओं से जुड़ा ज्ञान परखा.
नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और रामायण के आदर्शों से जोड़ने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद कोटा महानगर एवं जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रामायण ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता संपूर्ण राजस्थान स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें कोटा महानगर के 9 परीक्षा केंद्रों पर करीब 650 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

विश्व हिंदू परिषद कोटा महानगर के अध्यक्ष श्रीनाथ मित्तल और मंत्री आशीष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया था. बाल वर्ग में कक्षा 6 से 8, कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 10 और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया. परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित रही, जिसमें बाल वर्ग के लिए 50, कनिष्ठ वर्ग के लिए 75 और वरिष्ठ वर्ग के लिए 100 प्रश्न निर्धारित किए गए थे. सभी प्रश्न रामायण, श्रीराम के जीवन, आदर्शों और भारतीय संस्कृति से जुड़े थे.

विहिप के प्रचार प्रमुख रामबाबू मालव ने बताया कि चित्तौड़ प्रांत के अंतर्गत कोटा महानगर में इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी प्रांत सेवा टोली के सदस्य योगेश बत्रा एवं धर्माचार्य संपर्क प्रमुख प्रदीप जी शर्मा को सौंपी गई थी. उनके मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रतियोगिता अनुशासित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई.
Add as Preferred Source on Google

आयोजकों के अनुसार रामायण ज्ञान प्रतियोगिता केवल परीक्षा नहीं, बल्कि छात्रों में नैतिक मूल्यों, मर्यादा, कर्तव्यबोध और संस्कारों के विकास का माध्यम है. इस प्रतियोगिता में स्थानीय से लेकर वैश्विक स्तर तक प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं और चयनित विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है.

परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया. अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
First Published :
December 27, 2025, 13:46 IST
homerajasthan
संस्कारों की पाठशाला बनी रामायण ज्ञान प्रतियोगिता, 650 छात्रों की उत्साही भागी



