सलमान खान को धमकी देने वाला कौन? 24 घंटे के भीतर पुलिस ने संदिग्ध को तलाशा

Last Updated:April 14, 2025, 22:23 IST
सलमान खान को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ौदा में 26 साल के संदिग्ध की पहचान की है, जो दिमागी रूप से कमजोर है. पुलिस ने उसे मुंबई में पूछताछ के लिए बुलाया है.
पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने के मामले में एक शख्स की संदिग्ध के तौर पर पहचान की है. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
सलमान खान को धमकी देने वाला संदिग्ध बड़ौदा में मिला.संदिग्ध 26 साल का और दिमागी रूप से कमजोर है.पुलिस ने संदिग्ध को मुंबई में पूछताछ के लिए बुलाया.
मुंबई. सलमान खान को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स की पहचान बड़ौदा में की है. जिसे इस मामले में संभावित रूप से शामिल माना जा रहा है. बताया जाता है कि 26 साल का संदिग्ध शख्स दिमागी रूप से कमजोर है. पुलिस ने उसको नोटिस जारी कर मुंबई में पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर सलमान खान की हत्या के साथ ही उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी. इसके 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने संदिग्ध शख्स की पहचान कर ली है.
मुंबई पुलिस ने उसके मानसिक हालात और सलमान खान को धमकी देने के मामले में उसके शामिल होने की जांच कर रही है. इस कार्रवाई को सलमान खान को मिल रही लगातार धमकियों के सिलसिले में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. पिछले कुछ समय से सलमान खान को विभिन्न माध्यमों, जैसे व्हाट्सएप मैसेज और कॉल्स के जरिए, जान से मारने और फिरौती मांगने की धमकियां मिल रही हैं. इनमें से कई धमकियों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया गया है, जो पहले भी सलमान के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में चर्चा में रहा है.
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को मुंबई के वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर एक और धमकी भरा मैसेज आया था. जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू की. बड़ौदा से संदिग्ध की पहचान होने के बाद पुलिस ने सावधानी बरतते हुए उसे नोटिस जारी किया, ताकि उसकी भूमिका साफ हो सके.
भारत के 3 दुश्मनों ने मिला लिया हाथ, निशाने पर पश्चिम बंगाल, खुफिया एजेंसियों के इनपुट ने बढ़ाई टेंशन
सलमान खान की सुरक्षा पहले से ही कड़ी है. उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस और प्राइवेट गार्ड्स की तैनाती बढ़ा दी गई है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है, ताकि सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. यह मामला बॉलीवुड स्टार्स को मिल रही धमकियों की बढ़ती सीरीज का हिस्सा है, जिसमें हाल ही में शाहरुख खान को भी धमकी मिली थी.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 14, 2025, 22:06 IST
homenation
सलमान खान को धमकी देने वाला कौन? 24 घंटे के भीतर पुलिस ने संदिग्ध को तलाशा