Entertainment
'पंचायत 3' में किसने ली ज्यादा फीस? इतने हजार में प्रह्लाद-विकास ने किया काम!

‘Panchayat Season 3’ Star Cast Fees: ओटीटी पर वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने अब तक काफी हंगामा मचाया है. लोगों को यह सीरीज काफी पसंद आई है और बड़ी बेसब्री के साथ के लोग इसके तीसरे सीजन के इंतजार में हैं, जो 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. आज हम आपको इस सीरीज में कुछ अहम किरदार निभाने वाले कलाकारों की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं.