Health
WHO warns for Disease X which deadlier than Covid 19 | Disease X : WHO ने दी कोरोना से भी घातक इस बीमारी की चेतावनी! जानिए कैसे निपट सकेंगे
जयपुरPublished: Jun 05, 2023 01:16:18 pm
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार एक नई और घातक बीमारी (Disease X) दुनिया को फिर से टेंशन में डाल सकती है।
WHO warning for Disease X
इस समय दुनिया कोविड 19 महामारी के हमले से मुश्किल से उबर पा रही है और इसी बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एक नया धमाका कर दिया है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस इंसान को डराने वाला अब तक सबसे खराब वायरस निकला जिसका मानवता ने देखा था। इसी बीच अब विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार एक नई और अधिक घातक बीमारी दुनिया को फिर से टेंशन में डाल सकती है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के वैज्ञानिकों ने इस बीमारी को ‘Disease X’ नाम दिया है।