मदन राठौड़ के सामने लात घूंसे चलाने वाला ये नेता कौन था? जानें पार्टी क्या कदम उठाया

Last Updated:February 28, 2025, 16:36 IST
Jaipur News : राजधानी जयपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने मारपीट करने वाले अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरेशी को पद से हटा दिया गया है. इसके जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकार…और पढ़ें
बीजेपी पदाधिकारियों में मारपीट की यह घटना जयपुर प्रदेश कार्यालय में हुई थी.
हाइलाइट्स
जावेद कुरेशी को पद से हटाया गया.अनुशासनहीनता पर बीजेपी ने सख्त कदम उठाया.सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ.
जयपुर. अनुशासित मानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी ( BJP) में अनुशासन तोड़ने वाले पदाधिकारी पर आखिरकार का ‘अनुशासन’ का डंडा चल ही गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने लात घूंसे चलाने वाले अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरेशी को पद मुक्त कर दिया गया है. अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष हामिद मेवाती ने कुरेशी को पदमुक्त करने का आदेश जारी किया है. यह मामला सोशल मीडिया में काफी छाया हुआ था.
जावेद कुरेशी सिरोही के रहने वाले हैं. वे वर्तमान में मोर्चा में प्रदेश महामंत्री के पद पर कार्यरत थे. मार्चे के प्रदेशाध्यक्ष ने अपने आदेश में लिखा कि जयपुर में आयोजित बैठक में आपकी की ओर से की गई हाथापाई और मारपीट अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है. लिहाजा आपको प्रदेश महामंत्री पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है.
प्रदेश अध्यक्ष के सामने की थी हाथापाईदरसअल गुरुवार को मार्चे की प्रदेश कार्यकारिणी की जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल हुए थे. बैठक में मोर्चे की ओर से राठौड़ का अभिनंदन भी किया जाना था. राठौड़ जब बैठक में पहुंचे तब हॉल पूरा भरा हुआ था. राठौड़ के मंच पर जाने के बाद कुरेशी ने किसी बात को लेकर मोर्चे के दूसरे कार्यकर्ता जैकी से हाथापाई कर ली थी.
अनुशासन में रहने का सख्त संदेश दियाप्रदेश अध्यक्ष राठौड़ के सामने हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया था. बाद में मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. यह घटनाक्रम दोपहर में हुआ था. उसके बाद कुछ घंटों बाद ही पार्टी ने इस पर एक्शन ले लिया और जावेद कुरेशी को पदमुक्त कर दिया. पार्टी ने जावेद को पदमुक्त करके अन्य कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने का सख्त संदेश दिया है. पार्टी ने साफ कर दिया कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 16:36 IST
homerajasthan
मदन राठौड़ के सामने लात घूंसे चलाने वाला ये नेता कौन था?