Who will be new Indian Test captain : चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत और गिल से की बात, इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा? रिपोर्ट में दावा

Last Updated:May 20, 2025, 17:00 IST
Who will be new Indian Test captain रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान की चर्चा हो रही है. ऋषभ पंत और शुभमन गिल प्रमुख दावेदार हैं. जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हैं.
कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान. ऋषभ पंत भी रेस में शामिल
हाइलाइट्स
ऋषभ पंत और शुभमन गिल टेस्ट कप्तानी के प्रमुख दावेदार हैं.जसप्रीत बुमराह चोट के कारण कप्तानी की दौड़ से बाहर हैं.रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट कप्तान का पद खाली है.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है. हर तरफ लोग यह जानना चाहते हैं कि चयनकर्ता रोहित शर्मा के बाद किसको यह बड़ी जिम्मेदारी देने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बताया जा रहा है कि चयन समिति की तरफ से कथित तौर पर ऋषभ पंत और शुभमन गिल के साथ टेस्ट कप्तानी के लिए अनौपचारिक चर्चा की है.
स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम पर चर्चा नहीं हो रही. ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच किसी एक को कप्तानी दिए जाने की खबर है. रिपोर्ट के अनुसार टीम के सीनियर खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज और मिडिल आर्डर में खेलने वाले गिल को बतौर टेस्ट कप्तान प्रमुख दावेदार बताया जा रहा है. अगले महीने भारत को इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना है.
इंग्लैंड दौरे पर कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान
रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद से कप्तान का पद खाली पड़ा है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले पैनल के एक सदस्य को गिल के दावे पर संदेह है. ऐसा इस वजह से है क्योंकि टॉप आर्डर बल्लेबाज ने अभी तक टेस्ट सेटअप में अपनी जगह पक्की नहीं की है. हालांकि गिल लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भारत के उप-कप्तान हैं लेकिन उन्होंने टेस्ट में अभी तक ऐसी कोई भूमिका नहीं निभाई है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ कब खेलेगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल
जसप्रीत बुमराह भी कप्तानी के दावेदार हैं लेकिन उनके चोट की समस्या की वजह से चयनकर्ता यह जिम्मेदारी देने से हिचकिचा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उनको इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी आराम दिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया में लगातार 5 टेस्ट मैच खेलने के बाद बुमराह चोटिल हो गए थे और इसी वजह से उनको चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा.
रिपोर्ट के अनुसार रोहित इंग्लैंड सीरीज में खेलना चाहते थे और दौरे के बीच में संन्यास लेना चाहते थे. हालांकि चयनकर्ताओं ने रोहित से कहा कि वह दौरे का हिस्सा बन सकते हैं. खबरें ऐसी भी आई थी कि उनको पूरी सीरीज में मौका नहीं दिया जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन्हीं कारणों से रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
बुमराह का नाम गायब, शुभमन गिल पर एक चयनकर्ता को आपत्ति – रिपोर्ट