कौन होगा मेवाड़ का दीवान? कब होगा गद्दी महोत्सव, सिटी पैलेस से आ गई बड़ी खबर

Last Updated:April 01, 2025, 08:57 IST
Rajasthan News: राजस्थान के मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की गद्दी उत्सव की परंपरा बुधवार 2 अप्रैल को निभाई जाएगी. उनके पिता अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद यह परंपरा कराई जा रह…और पढ़ें
मेवाड़ के दीवान का होगा गद्दी महोत्सव.
उदयपुरः राजस्थान के मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की गद्दी उत्सव की परंपरा बुधवार 2 अप्रैल को निभाई जाएगी. उनके पिता अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद यह परंपरा कराई जा रही है. उदयपुर के सिटी पैलेस से सोमवार देर रात इस संबंध में सूचना जारी की गई. बता दें कि हाल ही में पूर्व महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गद्दी महोत्सव बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर के डेढ़ बजे तक गद्दी महोत्सव की परंपरा निभाई जाएगी. यह कार्यक्रम सिटी पैलेस प्रांगण में होगा.
इसके बाद दोपहर तीन बजे अश्वपूजन की परंपरा होगी. लक्ष्यराज पूर्व राजपरिवार की प्राचीन परंपरा शाम चार बजकर बीस मिनट पर कैलाशपुरी स्थित श्री एकलिंगनाथजी के दर्शन करने भी पहुंचेंगे. इसके बाद शाम को सात बजे हाथीपोल द्वार का पूजन किया जाएगा. रात को सवा आठ बजे भाईपा और सरदारों के रंगपलटाई दस्तूर की परंपरा निभाई जाएगी. इसके बाद रात 9 बजे लक्ष्यराज जगदीश मंदिर में दर्शन को जाएंगे.
बीते 16 मार्च तो अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं अरविंद सिंह मेवाड़ के बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन 10 नवंबर 2024 को हुआ था, जिसके बाद उनके बेटे और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की राजतिलक रस्म निभाई गई थी.
First Published :
April 01, 2025, 08:50 IST
homerajasthan
कौन होगा मेवाड़ का दीवान? कब होगा गद्दी महोत्सव, सिटी पैलेस से आ गई बड़ी खबर