Sports
कौन है जो बनेगा पिंक बॉल टेस्ट में टीम की पहली पसंद ? घूमती गेंदों को कम मत आंकिए

December 04, 2024, 17:56 ISTcricket NEWS18HINDI
नई दिल्ली. पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पिच तेज गेंदबाजों की मददगार थी और टीम प्रबंधन ने अश्विन और जडेजा को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया था. पहले मैच में वाशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर के तौर पर टीम में मौजूद थे.घरेलू टेस्ट सीरीज में अश्विन और जडेजा टीम प्रबंधन की पहली पसंद हैं, लेकिन विदेश में भारत ने प्रयोग करने शुरू कर दिए हैं.