आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किससे होगा?

Last Updated:February 28, 2025, 09:28 IST
Champions trophy semi final scenario: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड ने जगह बना ली है. ग्रुप बी से इंग्लैंड बाहर हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस मे…और पढ़ें
साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया या अफगानिस्तान भारत का सामना चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में किस टीम से होगा
हाइलाइट्स
भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे.ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में.अभी तय नहीं भारत किस टीम से खेलेगा सेमीफाइनल.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें होंगी अब तक इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने अपनी जगह अगले दौर में पक्की कर ली है. ग्रुप बी से इंग्लैंड की टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी से खत्म हो चुका है. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में है. फैंस के मन में सवाल यही है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो भारत के साथ किसका मुकाबला होगा.
भारतीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ग्रुप बी से कौन सी टीम सामने होगी इसका फैसला आज हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच निर्णायक साबित होने वाला है. इंग्लैंड की टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर चुके अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया को खतरा है. अगर इस मैच में टीम जीत हासिल करती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया जीता तो अफगानिस्तान का सफर खत्म हो जाएगा.
भारत जीता तो किससे खेलेगा सेमीफाइनलभारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीत लेती है तो टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. ऐसे में ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से खेलेगी. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया और ऑस्ट्रेलिया की टीम अफगानिस्तान को हरा दे तो ग्रुब बी में दूसरे नंबर पर रहने की वजह से उसका सामना भारत के साथ होगा. अगर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो भारत के साथ उसका सामना होगा.
भारत हारा तो किसके खेलेगा सेमीफाइनल अगर भारत की टीम न्यूजीलैंड से हार जाती है तो ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहने की वजह से वो ग्रुप ए की टॉप टीम से खेलेगी. साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से हार जाए और ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा देता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच होगा. ऑस्ट्रेलिया अगर अफगानिस्तान से हार जाए तो साउथ अफ्रीका के साथ भारत का होगा सामना.
बारिश हुई तो क्या होगाअगर भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो इसका फायदा किसको मिलेगा ये सवाल भी सबके मन में होगा. नेट रन रेट में कीवी टीम भारत से आगे है और बारिश की वजह से मैच धुलने पर वो दूसरे स्थान पर रहेगा. अगर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच भी रद्द करना पड़ा और साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा तो क्या होगा. साउथ अफ्रीका हार के बाद दूसरे नंबर पर रहेगी मतलब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टक्कर होगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 28, 2025, 09:28 IST
homecricket
ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका या अफगानिस्तान सेमीफाइनल में भारत से कौन खेलेगा ?