आज पाकिस्तान की टीम को कौन बचाएगा? बांग्लादेश ने किया बेबस, रावलपिंडी में होगा करिश्मा या होना पड़ेगा शर्मसार
नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेल रहे पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही सीरीज का पहला मैच हार चुकी मेजबान टीम दूसरे मुकाबले में भी हार के कगार पर है. रावलपिंडी टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश को 143 रन की जरूरत है और उसने 1 भी विकेट नहीं गंवाया है. मैच का पहला दिन बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था और चौथे दिन भी इसी वजह से मैच रोका गया. ऐसे में सवाल यह है कि क्या आखिरी दिन के खेल में भी बारिश पाकिस्तान को बचाएगा या गेंदबाज करिश्मा करेंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अपने घर पर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा हाल होगा किसी ने नहीं सोचा था. दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में टीम को 10 विकेट की शर्मनाक हार मिली. यह पहला मौका था जब टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया. अब दूसरे मैच में भी टीम पर हार की तलवार लटक रही है. रावलपिंडी का मौसम बांग्लादेश के क्लीन स्वीप की राह में रोड़ा बन सकता है लेकिन यह पाकिस्तान के लिए वरदान साबित होगा.
कौन बचाएगा पाकिस्तान टीम कोरावलपिंडी टेस्ट के आखिरी बांग्लादेश के सामने 143 रन का लक्ष्य होगा. पाकिस्तान ने 185 रन का टारगेट सेट किया था जिसमें से बिना विकेट गंवाए 42 रन बांग्लादेश ने चौथे दिन बनाए. बरसात ने पाकिस्तान को बांग्लादेशी ओपनर की पिटाई से बचाया. मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान दो तरीके से बच सकता है. पहला ये कि बारिश की वजह से आखिरी दिन का खेल ना हो या पाकिस्तानी गेंदबाज अपना दम दिखाएं.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मीर हमजा और खुर्रम शहजाद ने पहली पारी में बांग्लादेश के खिलाफ गजब का खेल दिखाया था. दोनों ने मिलकर महज 26 रन पर 6 विकेट गिरा दिए थे. दूसरी पारी में मैच के आखिरी दिन पाकिस्तानी जोड़ी टीम को धारदार गेंदबाजी से बचा सकती है. पाकिस्तान ने अगर इस मैच को जीता तो सीरीज 1-1 से बराबर होगी और उसकी नाक कटने से बच जाएगी. ऐसा नहीं हुआ तो बांग्लादेश पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट में हराने के साथ सीरीज भी जीतने में कामयाब होगा.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 09:19 IST