क्यों बढ़ रहे हैं जेनरेटर बनाने वाली कंपनी के भाव, निवेशकों को 7 सालों में रंक से बना दिया राजा

Last Updated:October 31, 2025, 14:21 IST
Multibagger Stock : टीडी पावर सिस्टम्स शेयर में आज जारेदार उछाल आया है. पिछले दो महीनों में इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत 53% बढ़ चुकी है. 3 मार्च 2025 को छुए गए 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹292.85 से यह स्टॉक अब तक 162% चढ़ चुका है.
ख़बरें फटाफट
TD Power Systems इंडस्ट्रियल जेनरेटर और पावर इक्विपमेंट बनाती है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में कुछ ऐसे होते हैं जो चुपचाप शुरुआत करते हैं, लेकिन एक दिन निवेशकों के पोर्टफोलियो को चमका देते हैं. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है टीडी पावर सिस्टम्स. इस शयेर ने निवेशकों को सिर्फ सात वर्षों में ही ‘रंक से राजा’ बना दिया है. जेनरेटर बनाने वाली इस कंपनी के शेयर शुक्रवार को भी बीएसई पर 12% उछाले और ₹768.45 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए. यह उछाल कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2FY26) के मजबूत नतीजों की वजह से आया है.
TD Power Systems इंडस्ट्रियल जेनरेटर और पावर इक्विपमेंट बनाती है. कंपनी की स्थापना 1999 में हुई थी. कंपनी ने अब तक 6,300 से ज्यादा मशीनें सप्लाई की हैं. इसका हेडक्वार्टर भारत में है और सेल्स नेटवर्क जर्मनी, जापान, अमेरिका और तुर्की तक फैला है. कंपनी ने 2001 में बेंगलुरु में मैन्युफैक्चरिंग सुविधा की स्थापना. 2009 में जर्मनी की वॉयथ (Voith) कंपनी के साथ वर्टिकल हाइड्रो जेनरेटर विकसित किए. 2011 में टीडी पावर सिस्टम्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सूचीबद्ध हुई. साल 2024 तक कंपनी की उपस्थिति 105 देशों तक थी.
7 साल में 1 लाख के बन गए 28 लाख
2018 के आखिर में TD Power Systems के शेयर की कीमत सिर्फ ₹26 थी. उस समय इस पर किसी की नजर नहीं थी. लेकिन जो निवेशक तब इस शेयर को खरीदकर रख लेते, आज उनकी दौलत 2,700% बढ़ चुकी होती. यानी ₹1 लाख का निवेश आज ₹28 लाख से भी ज्यादा हो गया होता. कंपनी के शेयरों में यह जबरदस्त तेजी उसके मजबूत फंडामेंटल्स और लगातार बेहतर नतीजों का नतीजा है.
पिछले दो महीनों में इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत 53% बढ़ चुकी है. 3 मार्च 2025 को छुए गए 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹292.85 से यह स्टॉक अब तक 162% चढ़ चुका है. इस हफ्ते शेयर में हर दिन तेजी दर्ज की है. साल 2025 में अब तक टीडी पावर के शेयर की कीमत 64% चढ चुकी है. खास बात यह है कि 2019 के बाद से कंपनी ने हर साल पॉजिटिव वार्षिक रिटर्न दिया है.
Q2 में शानदार प्रदर्शन
सितंबर तिमाही (Q2FY26) में TD Power Systems का मुनाफा 49% बढ़कर ₹60.74 करोड़ हो गया, जबकि राजस्व में 48% की उछाल दर्ज की गई. इतना ही नहीं, EBITDA यानी परिचालन लाभ 46% बढ़कर ₹85.78 करोड़ तक पहुंच गया. हालांकि मार्जिन 18.8% पर स्थिर रहा, लेकिन लगातार बढ़ती आय और ऑर्डर बुक ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है.
कंपनी की ऑर्डर बुक 30 सितंबर 2025 तक ₹1,587 करोड़ तक पहुंच गई है. दूसरी तिमाही में कंपनी को 45% ज्यादा नए ऑर्डर मिले, जिनमें से 84% एक्सपोर्ट से आए. यानी कंपनी के उत्पादों की मांग सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 14:21 IST
homebusiness
क्यों बढ़ रहे हैं जेनरेटर बनाने वाली कंपनी के भाव,7 सालों से बरसा रहा है पैसे



