अहान पांडे की ‘सैयारा’ को देख इतना क्यों रो रहे दर्शक! उठ रहे सवाल… ये PR स्टंट तो नहीं?

Last Updated:July 26, 2025, 12:32 IST
अहान पांडे की पहली फिल्म ‘सैयारा’ ने ‘रेड 2’ और ‘हाउसफुल 5’ को पछाड़ते हुए 190 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इमोशनल वीडियो पर सवाल उठ रहे हैं कि ये पेड PR हैं या असली.
थिएटर्स के फिल्म के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं.
हाइलाइट्स
अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने 190 करोड़ का आंकड़ा पार किया.सोशल मीडिया पर वायरल इमोशनल वीडियो पर सवाल उठ रहे हैं.फिल्म प्रमोशन के बिना रिलीज हुई ‘सैयारा’ 200 करोड़ी क्लब के करीब.नई दिल्ली. बॉलीवुड में नए चेहरे के तौर पर एंट्री करने वाले अहान पांडे की पहली फिल्म ‘सैयारा’ इस साल की सबसे बड़ी हिट बनने की तरफ बढ़ रही है. फिल्म ने ‘रेड 2’ के बाद ‘हाउसफुल 5’ को भी पछाड़ दिया है. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और सोशल मीडिया पर थिएटर के अंदर से कई इमोशनल वीडियो वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दर्शक रोते हुए नजर आ रहे हैं तो किसी में लोग खड़े होकर ताली बजा रहे हैं. लेकिन, फिल्म की सफलता के बाद अब इन वायरल हो रहे वीडियो पर ही सवाल उठने लगे हैं.
रोमाटिंक ड्रामा ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. महज 8 दिनों में मूवी भारत में 190 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म के साथ बॉलीवुड में दो नए स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की एंट्री हुई है. इस फिल्म के लिए स्टार्स ने कोई प्रमोशन नहीं किया, लेकिन जैसे-जैसे इस फिल्म के लेकर लोगों के रिएक्शन वीडियो वायरल होने लगे तो सवाल उठने लगे कि ये सब पेड PR है या लोग सच में इतना भावुक हो रहे हैं?
वायरल वीडियो ने बढ़ाया शक
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे है, उन्हें देखने के बाद ये शक लोगों को होने लगा है. कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स हाथ में IV ड्रिप लगाकर फिल्म देखता नजर आया. एक और क्लिप में एक युवक थिएटर में जोर-जोर से रोता दिखाई दिया. वहीं अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की सिनेमाघर में ‘सैयारा’ देखने के बाद रोती हुई दिख रही है.
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लोग उठा रहे हैं सवाल
एक रेडिट यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे ये मिला… अब मैं सच में परेशान हूं… ये सब पेड PR है या लोग सच में इतना भावुक हो रहे हैं?’ इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स का मानना है कि ये सारे वीडियो पीआर स्टंट हो सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह असली लग सकता है, लेकिन इसकी शुरुआत शायद पीआर टीम ने की होगी.’ एक यूजर ने लिखा- ‘ये फिल्म प्रमोशन का नया तरीका है’. वहीं कुछ तो ऐसे भी हैं, जो दावा किया कि पीआर टीम ने लोगों को फ्री टिकट देकर ये वीडियो रिकॉर्ड करवाए होंगे.
बिना किसी हाइप के रिलीज हुई फिल्म
‘सैयारा’ 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने के करीब है. खास बात यह है कि फिल्म के लिए कोई प्रमोशन नहीं किया गया था. डायरेक्टर मोहित सूरी और प्रोड्यूसर अक्षय विधानी व आदित्य चोपड़ा (YRF) की टीम ने मिलकर यह रणनीति बनाई थी कि फिल्म बिना किसी हाइप के रिलीज होगी.
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
homeentertainment
अहान पांडे की ‘सैयारा’ को देख इतना क्यों रो रहे दर्शक! ये PR स्टंट तो नहीं?



