बार- बार Sorry Sorry क्यों कह रहे बाबिल खान?, अभिनेता ने मांफी मांगने को लेकर ट्रोल करने वालों पर तोड़ी चुप्पी

Last Updated:April 13, 2025, 20:10 IST
अभिनेता बाबिल खान हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में गलती से एक महिला की फोटोबॉम्बिंग करने के लिए बार-बार माफी मांगने के बाद उन्हें ट्रोल किए जाने पर अपनी चुप्प…और पढ़ें
हाइलाइट्स
बाबिल खान फोटोबॉम्बिंग करने के बाद बार-बार माफी मांग रहेअब स्टार किड ने उस महिला से बार- बार माफी मांगने पर चुप्पी तोड़ी हैबाबिल ने कहा, बार-बार माफी उनकी टेंशन की वजह थी
नई दिल्लीः इरफान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) का पिछले साल एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था, जिसमें उन्हें अनजाने में एक महिला की फोटोबॉम्बिंग करने के बाद बार-बार माफी मांगते हुए दिखाया गया था. जहां कुछ लोगों ने उनकी विनम्रता की प्रशंसा की, वहीं अन्य लोगों ने उन्हें ज्यादा ही ‘दिखावटी’ होने के लिए आलोचना की. हाल ही में एक इंटरव्यू में, बाबिल खान ने इस प्रतिक्रिया का जवाब दिया और खुलासा किया कि उनकी बार-बार माफी उनकी टेंशन की वजह थी. मिड-डे के साथ बातचीत में अभिनेता ने इस घटना पर विचार किया और कहा कि उस मोमेंट में उनकी प्रतिक्रिया पूरी तरह से सहज थी.
उन्होंने कहा, ‘वो ‘सॉरी सॉरी सॉरी’ मेरी चिंता थी. जो कुछ भी हुआ वो अपने आप में एक जानवर था. कुछ खास मीम्स ने मुझे आहत किया. मैं इमोशन्स के साथ बैठा रहा.’ बाबिल ने इस फैक्ट पर जोर दिया कि ऐसी घटना उनके आत्मविश्वास (self-confidence) को हिला नहीं सकती. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने इसके बाद भी वही काम करना जारी रखा जो उन्हें पसंद है जैसे स्कूबा डाइविंग, संगीत बनाना और अपनी किताबें पढ़ना.
उन्होंने कहा कि उस घटना के बाद, उन्होंने जानबूझकर सार्वजनिक रूप से उपस्थित होने से ब्रेक लेने का फैसला किया क्योंकि उन्हें लगा कि खुद के कुछ पहलू हैं जिन पर उन्हें विचार करने और सुधार करने की आवश्यकता है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय कड़वाहट से प्रेरित नहीं था.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि एक सेलिब्रिटी की नौकरी, एक अभिनेता की नौकरी और एक इंसान के रूप में आप कौन हैं, के बीच संतुलन होना चाहिए. आपको इन सबके बीच पुल खोजने होंगे.’ इस बीच, उनके वर्कफ्रंट की बात करें साइबर-थ्रिलर ‘लॉगआउट’ में, बाबिल सोशल मीडिया मान्यता प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित एक प्रभावशाली व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं. अभिनेता, फिलहाल अपने आगामी शो, ‘लॉगआउट’ (Logout) का प्रचार कर रहे हैं. लॉगआउट 18 अप्रैल से Zee5 पर स्ट्रीम होगा.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 13, 2025, 20:10 IST
homeentertainment
बार- बार Sorry Sorry क्यों कह रहे बाबिल खान?, अभिनेता ने मांफी मांगने को