Armenia Azerbaijan War Indian Weapon: Armenia Azerbaijan Peace Deal Final सीमा पर तैनात किए गए भारतीय हथियारों से बढ़ा तनाव

Last Updated:March 17, 2025, 12:23 IST
Armenia Indian Weapons: अर्मेनिया और अजरबैजान दशकों पुराने संघर्ष को खत्म करने के लिए शांति समझौते पर सहमत हुए हैं. हालांकि, अजरबैजानी मीडिया का दावा है कि आर्मेनिया भारत से खरीदे गए हथियारों को सीमा पर तैनात क…और पढ़ें
अजरबैजान और आर्मेनिया में शांति की बातचीतचल रही है. (सांकेतिक फोटो/reuters)
हाइलाइट्स
अर्मेनिया- अजरबैजान दशकों पुराने संघर्ष को खत्म करने पर सहमत हुएअजरबैजानी मीडिया का दावा, आर्मेनिया भारत से खरीदे हथियार सीमा पर तैनात कर रहाअजरबैजान के राष्ट्रपति ने भारत और फ्रांस से हथियार खरीदने पर नाराजगी जताई थी
येरेवन: अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच लंबे समय से चला आ रहा संघर्ष अब खत्म होने की कगार पर है. लगभग चार दशकों के बाद दोनों देश एक शांति समझौते पर सहमत हुए हैं. लेकिन इस बीच अजरबैजानी मीडिया का दावा है कि आर्मेनिया सीमा क्षेत्र में हथियार तैनात कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजरबैजान के नखचिवन सीमा पर आर्मेनिया भारत से खरीदे गए आक्रामक हथियारों की तैनाती कर रहा है. वीडियो में पहाड़ी की चोटी पर कुछ बंकर दिख रहे हैं. अजरबैजान या आर्मेनिया दोनों ने ही इसपर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन अजरबैजानी मीडिया इससे भड़का हुआ है. न्यूज-18 इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता.
अजरबैजान के न्यूज आउटलेट oxu.az ने अपनी रिपोर्ट में यहां तक कह दिया कि आर्मेनिया युद्ध की तैयारी कर रहा है. अजरबैजान के टीवी चैनल ITV की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि आर्मेनिया सीमा पर चौकियां बना रहा है. किलेबंदी का काम जारी है. अजरबैजान और आर्मेनिया दोनों कई युद्ध लड़ चुके हैं. साल 2022 से आर्मेनिया ने भारत से कई हथियार खरीदे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 214एमएम पिनाका मल्टी रॉकेट लॉन्चर, एंटी टैंक मिसाइल, मोर्टार और अन्य छोटे हथियार जैसे ग्रेनेड शामिल हैं. आर्टिलरी सिस्टम, एंटी ड्रोन सिस्टम और आकाश डिफेंस सिस्टम भी शामिल हैं.
Azerbaijani sources report Armenia is deploying offensive weapons purchased from India along the border with Nakhchivan, Azerbaijan.
Additionally, ITV claims Armenia is preparing for war with Azerbaijan. pic.twitter.com/zrceekYqgA
— Clash Report (@clashreport) March 16, 2025