Entertainment
'मैं तुम्हें हर दिन याद करूंगी', कहकर क्यों उदास हुईं अनन्या पांडे?
अनन्या पांडे और उनके परिवार आज बेहद दुखी है, क्योंकि उनके घर एक बेहद खास अलविदा कह गया है. ये वो खास था, जो पिछले 16 सालों से चंकी पांडे के परिवार का हिस्सा रहा. वो कोई और नहीं अनन्या पांडे के पेट डॉगी था, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा.