रेखा से मिलकर क्यों भावनाओं में बह गए अनुपम खेर? बोले- वो खूबसूरती और सादगी की मिसाल हैं

Last Updated:November 20, 2025, 15:57 IST
Anupam Kher met Rekha : अनुपम खेर ने फिल्म ‘120 बहादुर’ के प्रीमियर पर रेखा की शालीनता और सौंदर्य की तारीफ की. सोशल मीडिया पर भावुक नोट लिखा और उनकी महानता को सराहा.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा के लिए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है. एक कार्यक्रम में रेखा से हुई भावुक मुलाकात के बाद उन्होंने उन्हें ‘शालीनता, सौंदर्य और मिलनसार व्यक्तित्व की जीती-जागती मिसाल’ बताया. दोनों की मुलाकात एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई. जिसके बारे में एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताया.
अनुपम खेर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘120 बहादुर’ के प्रीमियर से दो तस्वीरें साझा कीं. इसमें वह रेखा के साथ भी पोज देते हुए नजर आए. साथ ही उन्होंने रेखा की भर-भरकर तारीफ की. उनकी शख्सियत को लेकर पोस्ट में जिक्र किया.
अनुपम खेर और रेखापहली तस्वीर में दोनों कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में रेखा हल्के रंग की साड़ी के साथ आकर्षक बालियां पहने दिख रही हैं, वहीं अनुपम पेशेवर कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. अगली स्लाइड में अनुपम की एकल तस्वीर थी.
View this post on Instagram



