वो इकलौता हीरो, जिसने सात साल में दी 9 ब्लॉकब्स्टर फिल्में, हर मूवी ने तोड़ा रिकॉर्ड, समा गईं हर दिल में – bajrangi bhaijaan dabang kick ready 9 blockbuster movies-by Salman khan within seven years implausibly after 10 flop ugly breakup with Aishwarya Rai

Last Updated:October 23, 2025, 18:26 IST
Salman Khan Blockbuster Movies : जिंदगी सबको आजमाती है. फिर चाहे वह आम इंसान हो या फिर बॉलीवुड सुपरस्टार. तीन साल तक हिट एक हिट फिल्म के लिए तरसने वाले एक्टर के नसीब ने इतना साथ दिया कि उसने अगले सात साल में 9 ब्लॉकबस्टर फिल्में दे दीं. हर फिल्म एक से बढ़कर एक निकली. बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इसमें से एक फिल्म तो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही. यह एक्टर कौन है और ये फिल्में कौन सी हैं, आइये जानते हैं….
यह कहानी बॉलीवुड के ऐसे हीरो की है जिसकी डेब्यू फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी. निजी जिंदगी में कई मुश्किलों से घिरे रहे इस हीरो का एक समय ऐसा भी जब हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थी. पूरे तीन साल तक फ्लॉप फिल्मों का दौर चला. फिर नसीब और दर्शकों का ऐसा प्यार मिला अगले सात साल में 9 ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर इतिहास ही रच दिया. बात हो रही है सलमान खान की. उन्होंने 2010 से 2017 के बीच 9 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. ये फिल्में थीं : दबंग (2010), रेडी (2011), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012) , दबंग 2 (2012), किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015), सुल्तान (2016), टाइगर जिंदा है (2017).

बॉलीवुड में सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत 29 दिसंबर 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. भाग्य श्री के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिर 1994 में उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. 1999 में सूरज बड़जात्या की ‘हम साथ-साथ हैं’ भी ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म के बाद सलमान खान की निजी जिंदगी विवादों में घिर गई. काला हिरण शिकार केस में उनका नाम आया. 2002 में हिट एंड रन केस में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. इसके साथ ही बॉलीवुड में भी उनके सितारे गर्दिश में आ गए. एक के बाद एक 10 फिल्में फ्लॉप हुईं.

2007 में पार्टनर जरूर सुपर हिट रही. फिर 2009 में आई वॉटेंड फिल्म ने सहारा दिया. 2010 में सलमान खान की किस्मत ने पलटा खाया. एक ऐसा दौर शुरू हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. पूरे सात साल तक उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी एकतरफा राज किया. लगातार 9 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. 2010 में अभिनव सिन्हा के निर्देशन ‘दबंग’ फिल्म ने उनके सितारे आसमान पर पहुंचा दिए. 10 सितंबर 2010 को रिलीज दबंग फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साजिद-वाजिद के संगीत ने धूम मचा दी थी. फिल्म का एक गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई, डार्लिंग तेरे लिए…’ उन दिनों फंक्शन में सुनाई देता था. 41 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 221 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

2011 का साल भी सलमान खान के लिए बेहद लकी साबित हुई. इस साल उनकी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं. पहली थी रेडी जो कि 3 जून 2011 को रिलीज हुई थी. दूसरी थी बॉडीगार्ड जिसे 31 अगस्त 2011 को रिलीज किया गया था. रेडी फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था. यह 2008 में आई तेलुगू फिल्म का रीमेक थी. रेडी मूवी में सलमान खान और असिन लीड रोल में थे. फिल्म काफी एंटरटेनिंग थी. रेडी फिल्म में मोहित बघेल ने अमर चौधरी का किरदार निभाया था. मथुरा के रहने वाले मोहित ने रेडी फिल्म से डेब्यू किया था. 23 मई 2020 में कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था. फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

2011 में ही सलमान खान की बॉडी-लुक के मुताबिक एक और किरदार गढ़ा गया बॉडीगार्ड फिल्म में. बॉडीगार्ड फिल्म में एक्शन-रोमांस-कॉमेडी सब कुछ था. फिल्म का क्लाइमैक्स शॉकिंग था. यह फिल्म हमेशा के लिए यादगार बनकर रह गई. बॉडीगार्ड फिल्म में सलमान खान एक सिक्युरिटी ड्रेस पहने नजर आते हैं, जिसमें लिखा था : टाइगर सिक्युरिटी एजेंसी. यह एजेंसी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ही चलाते हैं. बॉडीगार्ड 2010 में आई इसी नाम से आई एक मलयालम फिल्म का रीमेक थी. फिल्म का डायरेक्शन मलयालम सिनेमा के डायरेक्टर सिद्दीकी ने किया था. फिल्म में सलमान खान, करीना कपूर, राज बब्बर, रजत रवैल, हेजल कीच लीड रोल में थे. फिल्म को सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया था. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 234 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह 2011 की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

2012 में सलमान खान की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकस्टर साबित हुईं. एक फिल्म तो उनके नाम की दूसरी पहचान बन गई. 2012 में पहली बार सलमान खान की यशराज फिल्म्स के बैनर तले कोई फिल्म आई थी. इससे पहले आदित्य चोपड़ा के साथ उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई थी. बॉलीवुड में वैसे तो सलमान खान को टाइगर के नाम से भी जाना जाता है. स्पाई जॉनर की इस फिल्म ने एक नया मुकाम बनाया. 15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ को लोगों ने इतना प्यार दिया कि आगे चलकर इस सीरीज में एक और फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बनाई गई. फिल्म की कहानी आदित्य चोपड़ा ने लिखी थी. निर्देशन कबीर खान ने किया था. प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया था. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, रणवीर शौरी, रोशन सेठ, गिरीश कर्नाड लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का बजट 92 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 335 करोड़ की कमाई की थी.

2010 में आई दबंग फिल्म का सीक्वल 2012 में रिलीज किया गया. फिल्म में सलमान खान, विनोद खन्ना, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और प्रकाश राज लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को अरबाज खान ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 253 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. 2012 में दबंग 2 को 35 नॉमिनेशन मिले थे. इनमें से 11 अवॉर्ड जीतने में मूवी सफल रही थी. 2012 में सलमान खान की यह दूसरी फिल्म थी, जो ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म के राइट्स, कहानी को लेकर अभिनव सिन्हा से सलमान खान का विवाद हुआ था. यह विवाद आज भी जारी है. आज भी अभिनव सिन्हा सलमान खान के खिलाफ बयान देते रहते हैं.

2014 की शुरुआत में सलमान खान की ‘जय हो’ बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं बिखेर पाई थी. इसी साल जुलाई में आई फिल्म ‘किक’ ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म में सलमान खान खतरनाक एक्शन सींस करते नजर आए थे. इसके लिए उनके चार बॉडी डबल रखे गए थे. किक फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया था. फिल्म में सलमान खान फ्रेंच कट दाढ़ी वाले स्टाइल में नजर आए थे. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे. किक फिल्म 2009 में आई तेलुगू फिल्म ‘किक’ का रीमेक थी. फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 378 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

2015 का सलमान खान के लिए सबसे ज्यादा सौगात लेकर आया. इस साल एक ऐसी फिल्म आई जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली. फिल्म थी : बजरंगी भाईजान. 17 जुलाई 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी दिल छू लेने वाली थी. फिल्म में सलमान खान ने पवन नाम के एक युवक का रोल निभाया था जो एक पाकिस्तानी बच्ची को उसके घर पहुंचाने के लिए अपनी जान को मुश्किल में डाल देता है. कई मुश्किलों का सामना करता है लेकिन बच्ची को उसके घर तक पहुंचाता है. 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 444 करोड़ का जबकि वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. यह सलमान खान की बेस्ट मूवी में से एक है.

साल 2016 में सलमान खान की एक फिल्म आई थी जिसने बॉक्स-ऑफिस पर लागत से 7 गुना ज्यादा कमाई की थी. इस फिल्म का नाम था : सुल्तान. फिल्म रेसलर की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया था. यह पहला मौका था जब किसी फिल्म में सलमान ने लंगोट पहना था. यह यशराज फिल्म के बैनर तले सलमान की दूसरी फिल्म थी. इससे पहले उन्होंने ‘एक था टाइगर’ में काम किया था. सुल्तान में सलमान खान के अनुष्का शर्मा नजर आई थीं. शूटिंग के दौरान सलमान खान ने असली पहलवानों से ट्रेनिंग ली थी. लगभग 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 623.33 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया था. यह बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म थी. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

साल 2017 में यशराज फिल्म के बैनर तले ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म को प्रोड्यूस किया गया था. फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया था. फिल्म में कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, कुमुद मिश्रा, गिरीश कर्नाड और परेश रावल नजर आए थे. यह फिल्म 22 दिसंबर 2017 को रिलीज हुई थी. इसे ‘एक था टाइगर’ से भी बड़े स्केल पर बनाया गया था. फिल्म का बजट करीब 210 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने 565 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 23, 2025, 18:26 IST
homeentertainment
वो इकलौता हीरो, सात साल में दी 9 ब्लॉकब्स्टर फिल्में, हर मूवी ने तोड़ा रिकॉर्ड



