राजामौली संग काम करना क्यों पसंद नहीं करते चिरंजीवी? अभिनेता ने किया खुलासा, बताई ये बड़ी वजह

Last Updated:April 06, 2025, 20:44 IST
चिरंजीवी ने खुलासा किया कि उन्होंने एसएस राजामौली के साथ काम करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि राजामौली के साथ खुद को पैन इंडिया लेवल पर साबित करना उनका लक्ष्य नहीं है.
हाइलाइट्स
चिरंजीवी नहीं करते राजामौली संग कामचिरंजीवी ने कहा, पैन इंडिया लेवल पर साबित करना उनका लक्ष्य नहींअगली बार ‘विश्वम्भर’ में नजर आएंगे चिरंजीवी
नई दिल्लीः एसएस राजामौली की इमेज एक बेहतरीन निर्देशक के तौर पर है, जिन्होंने लगातार दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वैसे तो कोई भी अभिनेता ‘बाहुबली’ निर्देशक के साथ काम करना पसंद कर सकता है, लेकिन चिरंजीवी ने एक बार उनके साथ काम करने से मना करने की एक चौंकाने वाली वजह बताई थी. अपनी फिल्म ‘गॉडफादर’ के प्रमोशन के दौरान चिरंजीवी ने राजामौली के साथ काम न करने की वजह बताई थी. चिरंजीवी ने कहा कि फिल्म निर्माण के लिए राजामौली का दृष्टिकोण, जिसमें अक्सर कई साल लग जाते हैं, उनके लिए संभव नहीं था. उन्होंने बताया कि राजामौली हर प्रोजेक्ट के लिए काफी समय देते हैं, लेकिन वे एक साथ कई फिल्मों पर काम करना पसंद करते हैं, जिससे लंबे समय तक काम करना अव्यावहारिक हो जाता है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, चिरंजीवी ने कहा, ‘राजमौली जितना समय ले रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं इसे पूरा कर पाऊंगा या नहीं. वे एक फिल्म पर काफी समय लगाते हैं और 4-5 साल तक यात्रा करते हैं. मैं एक समय में चार फिल्मों की शूटिंग कर रहा हूं. इस समय एक फिल्म पर 3-4 साल तक काम करना संभव नहीं है.’
चिरंजीवी ने यह भी जिक्र किया कि उन्हें अकेले राजामौली के साथ काम करके खुद को अखिल भारतीय स्तर पर साबित करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई, उन्होंने कहा, ‘एसएस राजामौली के साथ काम करना और खुद को अखिल भारतीय स्तर पर साबित करना मेरी इच्छा नहीं है. यही कारण है कि मैंने कहा कि मैं उनके साथ काम नहीं कर सकता.’ उनके बेटे राम चरण को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में राजामौली के साथ काम करने का मौका मिला, जिसने ग्लोबली सक्सेस हासिल की.
काम के मोर्चे पर, चिरंजीवी नई पीढ़ी के निर्देशकों जैसे श्रीकांत ओडेला और अनिल रविपुडी के साथ एक गंभीर एक्शन थ्रिलर और एक कॉमेडी एंटरटेनर के लिए काम करने के लिए तैयार हैं. वो मल्लीदी वसिस्ता द्वारा निर्देशित अपनी आगामी पौराणिक एक्शन फिल्म ‘विश्वम्भर’ की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर, एसएस राजामौली अपनी अगली ग्लोबट्रॉटर, ‘एसएसएमबी 29’ में बिजी हैं, जिसमें महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनास और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 06, 2025, 20:44 IST
homeentertainment
राजामौली संग काम करना क्यों पसंद नहीं करते चिरंजीवी? अभिनेता ने किया खुलासा