Sports

पत्रकारों को तो बस….रोहित शर्मा के सवाल पर क्यों चढ़ गया गौतम गंभीर का पारा

Last Updated:March 05, 2025, 10:09 IST

Champions trophy 2025 भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचकर लगातार तीसरे आईसीसी फाइनल की तैयारी कर ली है. कोच गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा का बचाव करते हुए उनके आक्रामक इरादों की सराहना की…और पढ़ेंपत्रकारों को तो बस...रोहित शर्मा के सवाल पर क्यों चढ़ गया गौतम गंभीर का पारा

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का बचाव किया.

हाइलाइट्स

गंभीर ने रोहित शर्मा के आक्रामक इरादों की सराहना की.भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई.गंभीर ने कहा, कप्तान के प्रदर्शन से टीम खुश है.

नई दिल्ली. भारतीय टीम एक और आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर करने के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार तीसरे आईसीसी फाइनल की तैयारी कर ली. 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब टीम 8 साल के अंतराल पर हो रहे इस टूर्नामेंट को हासिल करने उतरेगी. मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर मीडिया से बात करने पहुंचे थे वहां रोहित को लेकर किए सवाल पर वो थोड़ा नाराज हो गए.

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अब तक टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के बड़ा स्कोर ना कर पाने का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर ने आक्रामक इरादे दिखाए हैं, जिससे एक अच्छी नींव तैयार हुई है. मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा कि टीम एक खिलाड़ी का मूल्यांकन उसके प्रभाव से करती है, जबकि पत्रकार और विशेषज्ञ केवल ‘रन और औसत’ पर निर्भर रहते हैं.

Gambhir on Rohit Future Fabulous answer gazab jawab diya hai hum impact se judge karte naki averages se and yes Rohit will play Wc 2027 well said Gautam (Courtesy ICC) #INDvAUS pic.twitter.com/CCODXUe6IO

— Imsajal45 (@Sajalsinha0264) March 4, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj