IIT से पढ़ने के बाद भी क्यों बन गए IITian Baba, सद्गुरु ने खोला राज, बोले- हमारे आश्रम में…

Last Updated:March 05, 2025, 16:30 IST
IIT, IITian Baba, Sadhguru:आईआईटी ग्रेजुएट अभय सिंह कैसे आईआईटियन बाबा बन गए इस पर सद्गुरु की टिप्पणी सामने आई है.सद्गुरु ने आईआईटी में पढ़ने को सामान्य बताते हुए कहा कि आईआईटी या हार्वर्ड से पढ़ाई करना बड़ी बा…और पढ़ें
who is iitian baba, IITian Baba, Sadguru: आईआईटी बाबा पर सद्गुरु ने क्या कहा?
हाइलाइट्स
आईआईटी ग्रेजुएट अभय सिंह ने साधु जीवन अपनाया.सद्गुरु ने आईआईटी और हार्वर्ड को सामान्य बताया.अभय सिंह ने सद्गुरु के आश्रम में भी समय बिताया.
IIT, IITian Baba, Sadhguru: महाकुंभ से आईआईटी और आईआईटियन बाबा सुर्खियों में हैं. कुंभ मेले से चर्चा में आए आईआईटियन बाबा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं. हर साल आईआईटी में एडमिशन के लिए लाखों युवा जेईई जैसी परीक्षाएं देते हैं. दुनियाभर में आईआईटी और हार्वर्ड जैसे कई संस्थान हैं, जिनका काफी नाम है. ऐसा माना जाता है कि इन संस्थानों में एडमिशन मिलने और यहां से डिग्री करने के बाद स्टूडेंट्स को मोटे पैकेज की नौकरियां मिलने लगती हैं, लेकिन जिस आईआईटी के लिए लाखों युवा दिन-रात एक कर देते हैं, वहां पढ़ने वाले अभय सिंह आईआईटियन बाबा क्यों बन गए?
यह सवाल तमाम लोगों के लिए रहस्य का विषय है. हर कोई जानना चाहता है कि एक आईआईटी ग्रेजुएट ने आकर्षक नौकरी को छोड़कर साधु जीवन क्यों अपनाया? इसी बीच ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु ने आईआईटी और हार्वर्ड जैसे संस्थानों को लेकर बड़ी बात कही है. सद्गुरु ने एक मीडिया से बातचीत में आईआईटियन बाबा के बारे में भी कई राज खोले…
Sadhguru on IIT, Howard: किसी ने हार्वर्ड से पढ़ाई कर ली तो?ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु ने प्रतिष्ठित कॉलेजों के बारे में कहा कि इसमें इतनी बड़ी बात क्या है? आप कहीं भी जा सकते हैं. उन्होंने खुद के बारे में कहा कि अगर मैं चाहता तो दुनिया के किसी भी संस्थान में जा सकता था, लेकिन मेरे लिए यह सब व्यर्थ था. मैं अपना कीमती समय किसी कमरे में बैठकर बर्बाद नहीं करना चाहता था. मैं यह बात सभी के लिए नहीं कह रहा, लेकिन मेरे लिए उन जगहों पर जाना बेतुका था. तो यह सब घिसी-पिटी बातें हैं कि किसी ने हार्वर्ड से पढ़ाई कर ली तो लोग उसे बहुत बड़ा मानने लगते हैं. हार्वर्ड के लाखों पूर्व छात्र हैं, उनमें से सभी बड़े नाम नहीं हैं. सद्गुरु ने कहा कि एक अच्छा संस्थान कुछ सुविधाओं के साथ तैयार किया जाता है ताकि जो छात्र वहां आएं, उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके. इसमें और कुछ भी खास नहीं है.
Sadhguru on IITian Baba: खोला आईआईटियन बाबा का राजसद्गुरु ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में आईआईटियन बाबा के बारे में भी कई बातें बताईं. उन्होंने कहा कि अभय सिंह आईआईटी गए, उन्हें अपने जीवन में उसका कोई अर्थ नहीं दिखाई दिया, तो वह अब कुछ और कर रहे हैं. मुझे इसमें कोई बड़ी बात नज़र नहीं आती. जब उनसे पूछा गया कि आईआईटियन बाबा ने कई बार बताया है कि उन्होंने सद्गुरु के कोयंबटूर आश्रम में भी समय बिताया है, इस पर सद्गुरु ने बताया कि हां, अभय कुछ समय के लिए उनके आश्रम में रहे थे.
आईआईटी ग्रेजुएट होते हुए भी साधु जीवन अपनाने के बारे में पूछे जाने पर सद्गुरु ने कहा कि वे इसे कोई असाधारण घटना नहीं मानते. यह एक सामान्य बात है कि किसी ने आईआईटी से पढ़ाई की और उसे अपने जीवन में उसका कोई खास अर्थ नहीं दिखा तो उसने कुछ और करने का फैसला किया. अगर अभय आईआईटी करके कनाडा जाता है तो यह सामान्य बात है, लेकिन वह महाकुंभ में आकर रहने लगता है तो यह बड़ी बात हो जाती है.
First Published :
March 05, 2025, 16:29 IST
homecareer
IIT से पढ़ने के बाद भी क्यों बन गए IITian Baba, सद्गुरु ने खोला राज


