IPL 2025 KKR vs RR: केकेआर ने सुनील नरेन को क्यों किया ड्रॉप, किसने ली दिग्गज की जगह

Last Updated:March 26, 2025, 19:21 IST
IPL 2025 KKR vs RR match: आईपीएल 2025 का पहला मैच हार चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है.
केकेआर के साथी वेंकटेश अय्यर के साथ सुनील नरेन. (PTI)
हाइलाइट्स
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुनील नरेन के बिना मैदान पर उतरी केकेआर.केकेआर ने प्लेइंग XI में कैरेबियन दिग्गज की जगह मोईन अली को मौका दिया.केकेआर और राजस्थान रॉयल्स दोनों का यह आईपीएल 2025 में दूसरा मैच है.
IPL 2025 KKR vs RR match: आईपीएल 2025 का पहला मैच हार चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. केकेआर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने दूसरे मैच में सुपरस्टार सुनील नरेन का साथ नहीं मिलेगा. सुनील नरेन को चोट की वजह से केकेआर की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह मोईन अली को मौका दिया गया है.
कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को मुकाबला हुआ. यह आईपीएल 2025 में दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला था. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी थीं. इस कारण दोनों के लिए ही यह मुकाबला अहम हो गया. इस अहम मुकाबले में केकेआर की प्लेइंग इलेवन से सुनील नरेन का नाम नदारद था.
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद बताया कि सुनील नरेन फिट नहीं हैं. इसलिए उनकी जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. हालांकि, रहाणे ने वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 19:21 IST
homecricket
IPL 2025: केकेआर ने सुनील नरेन को क्यों किया ड्रॉप, किसने ली दिग्गज की जगह