जुगल हंसराज ने मासूम फिल्म पहले क्यों रिजेक्ट की थी जानें पूरी कहानी.

Last Updated:November 06, 2025, 07:20 IST
अमिताब बच्चन और शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से लाइमलाइट में आए एक्टर जुगल हंसराज ने बचपन में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. बचपन में ही उन्होंने एक ऐसी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. जिसे देखने के बाद धर्मेंद्र बहुत रोए थे. इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने एक बड़ा फैसला भी लिया था.
फिल्म देखते ही लिया था बड़ा फैसला
नई दिल्ली. कंजी आंखों वाले हैंडसम हंक एक्टर जुगल हंसराज आपको याद है ना. फिल्म पापा कहते हैं से बतौर लीड हीरो उन्होंने डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके लुक पर करोड़ों लड़कियां फिदा हो गई थीं. इस फिल्म के अलावा वह अमिताब बच्चन और शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’में भी नजर आए थे. लेकिन एक कल्ट फिल्म को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म मोहब्बतें से तो जुगल को वो पहचान मिली कि उन्होंने दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस फिल्म से पहले ही वह बतौर स्टार किड्स अपने अभिनय की पारी शुरू कर चुके थे. बहुत छोटी उम्र में ही उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म ‘मासूम’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.
रिजेक्ट कर दी कल्ट फिल्म
फिल्म मासूम में जुगल के साथ नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी जैसे कई बड़े स्टार नजर आए थे. फिल्म में जुगल का रोल राहुल मल्होत्रा नामक एक बच्चे का था. आज भी लोग इस फिल्म में उनके किरदार को याद करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जुगल ने पहले इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. ये खुलासा उन्होंने अपने इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा, ‘आपने देखा हो तो मैं इस पूरी फिल्म में रो रहा हूं, फिल्म में मेरे दोस्त मुझे क्राइंग बेबी बोलने लगेंगे और यह चीज मुझे परेशान कर रही थी. यही वजह थी कि मैं इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता था.
एक गाना तो आज तक सुनते हैं बच्चे
जगल हंसराज की इस फिल्म का एक गाना तो आज भी सुनते हैं. वो गान है. ‘लकड़ी की काठी’ ये गाना जुगल हंसराज पर ही फिल्माया गया है. फिल्म मासूम ने साल 1983 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म उस दौर में हिट साबित हुई थी. फिल्म में उर्मिला मातोंडकर भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं. मेकर्स ने जुगल के घर जाकर उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए राजी किया था.
बता दें कि ‘मासूम’ ने उस दौर में लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को देखकर थिएटर में बैठे लोग खूब रोए थे. जब धर्मेंद्र ने भी ये फिल्म देखी तो वह फूट-फूटकर रोए थे. उन्होंने ये फिल्म देखते ही तय कर लिया था कि वह जब कोई ऐसी फिल्म में काम करेंगे, जिसमें वह पिता के रोल में होंगे, तो वह अपने बेटे के रोल में जुगल को ही कास्ट करेंगे. लेकिन मेरे पेरेंट्स को मेरी पढ़ाई की चिंता थी, तो वो मुझे सिर्फ वेकेशन में ही काम करने देते थे.
Munish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 06, 2025, 07:20 IST
homeentertainment
वो कल्ट फिल्म, जिसे देखकर फूट-फूटकर रोए थे धर्मेंद्र, हैंडसम हंक हीरो का…



