लता मंगेशकर-राज सिंह डूंगरपूर की अधूरी प्रेम कहानी: शादी क्यों नहीं की?

Last Updated:March 06, 2025, 14:26 IST
फिल्म जगत में ऐसे तो कई अमर प्रेम कहानियां हैं, लेकिन एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसे पढ़ते ही आपका भी कलेजा पसीज जाएगा. ये प्रेम कहानी भारत की स्वर कोकिला तला मंगेशकर और राजस्थान के प्रिंस राज सिंह की है, जिन्होंने…और पढ़ें
राजस्थान के राजकुमार ने ताउम्र शादी नहीं की थी.
हाइलाइट्स
लता मंगेशकर और राज सिंह का प्यार अधूरा रह गया.परिवारों के विरोध के कारण दोनों ने शादी नहीं की.92 की उम्र में लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कहा.
नई दिल्ली. लता मंगेशकर ने शादी क्यों नहीं की थी? क्या उन्हें ताउम्र प्यार नहीं मिला? ‘स्वर कोकिला’ की जिंदगी से जुड़े ऐसे कई सवाल थे जिसके जवाब लोगों को कभी नहीं मिले. भारतीय स्वर कोकिला अपनी निजी जिंदगी को हमेशा ही अपने तक सीमित रखती थीं. उनकी जिंदगी के ऐसे न जाने कितने राज थे जो उन्हीं के साथ रुखसत हो गए. सिंगर के पुराने इंटरव्यू को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका जीवन आसान नहीं था. बेशुमार दौलत और शोहरत हासिल करने वाली लता मंगेशकर की जिंदगी खालीपन से भरी हुई थी. उन्हें ताउम्र प्यार नसीब नहीं हुआ और जब उनकी जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी भी तो किस्मत ऐसी कि वो रिश्ता कभी मुकम्मल नहीं हो सका.
लता मंंगेशकर राजस्थान के डूंगरपूर के राजकुमार को दिल दे बैठी थीं. दोनों की मुलाकात सिंगर के भाई ने कराई थी जो डूंगरपूर के राजकुमार राज सिंह डूंगरपूर के दोस्त थे. पहली मुलाकात में ही दोनों के दिलों के तार छिड़ गए थे. राज सिंह राजकुमार होने के साथ ही एक क्रिकेटर भी थे. लता मंगेशकर के साथ उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई तो दोनों ने अपने परिवार के सामने परिणय सूत्र में बंधने की इच्छा जाहिर की जिसका दोनों परिवारों ने विरोध जताया.
रिश्ते के खिलाफ था परिवारराज सिंह, डूंगरपूर के राजा नहीं बनने वाले थे क्योंकि वो परिवार के छोटे बेटे थे, लेकिन शाही परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से उनका परिवार लता मंगेशकर के साथ उनके रिश्ते के सख्त खिलाफ था. राजकुमार का परिवार शाही परिवार की लड़की के साथ ही उनका रिश्ता करना चाहता था. वहीं, लता मंगेशकर का परिवार भी उनके लिए मराठी लड़का चाहता था.