एसआईआर पर राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान ने क्यों मचाया बवाल, जानें कितने वोट कटने का कर रहे हैं दावा

Last Updated:December 03, 2025, 22:29 IST
Rajasthan News : राजस्थान में मतदाता सूची संशोधन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है, जहां कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 29 लाख वोट कटने का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि यह सिर्फ तकनीकी त्रुटि नहीं बल्कि सुनियोजित राजनीतिक खेल है, जिसका मकसद पंचायत और निकाय चुनावों को प्रभावित करना है. डोटासरा का आरोप है कि गुजरात से आए माइग्रेंट वोटरों को योजनाबद्ध तरीके से राजस्थान की सूची में शामिल किया जा रहा है. उनका कहना है कि यह ‘बैकडोर माइग्रेशन’ चुनावी संतुलन बिगाड़ने की कोशिश है.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. राजस्थान में मतदाता सूची संशोधन को लेकर उठी राजनीतिक हलचल अब बड़ा विवाद बन चुकी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ताज़ा बयान ने चुनावी माहौल में नई गर्मी ला दी है. डोटासरा का आरोप है कि चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में लगभग 29 लाख वोट कटे हैं और इस प्रक्रिया में भारी स्तर पर गड़बड़ी की जा रही है. उनका दावा है कि यह सिर्फ तकनीकी मामला नहीं बल्कि एक ‘सिस्टमेटिक खेल’ है, जिसका उद्देश्य पंचायत और निकाय चुनावों से पहले राजनीतिक फायदा उठाना है.
डोटासरा ने कहा कि उनके द्वारा बताए गए सभी आंकड़े चुनाव आयोग के दस्तावेज़ों से लिए गए हैं और यह साफ दिखाता है कि मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाए गए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी इस पूरे मामले में ‘बैकडोर माइग्रेशन’ का खेल खेल रही है, जिसमें गुजरात में बसे लोगों के नाम राजस्थान की मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जालोर, सिरोही और आसपास के क्षेत्रों में गुजरात से आए करीब 60 प्रतिशत माइग्रेंट लोगों को मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है, जबकि वे स्थायी निवासी नहीं हैं. डोटासरा के अनुसार गुजरात में SIR लागू होने के बाद वहां से कई लोगों के नाम हटे, और अब उन्हें यहां जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.
क्यों बढ़ा विवाद: 29 लाख वोट कटने का दावा और ‘खेला’ का आरोपडोटासरा का आरोप है कि यह संयोग नहीं बल्कि सुनियोजित राजनीतिक रणनीति है. उनका कहना है कि जब चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के अनुसार 29 लाख वोट कम आए हैं, तो यह समझना जरूरी है कि ये कटौती किस आधार पर हुई. उनका आरोप है कि सूची संशोधन की आड़ में मनमानी की जा रही है और मतदाताओं को प्रभावित करने की तैयारी है. डोटासरा का यह भी कहना है कि बीजेपी सरकार इस प्रक्रिया का उपयोग आगामी पंचायत और निकाय चुनावों में लाभ लेने के लिए कर रही है, क्योंकि वे पहले से चुनाव हारती दिख रही थीं. उन्होंने कहा कि ‘हारी हुई बाजी को ऐसे जीतने की कोशिश देश के लिए खतरनाक है.’
गुजरात का एंगल और माइग्रेंट वोटर्स पर सवाल
डोटासरा का सबसे बड़ा आरोप गुजरात से जुड़े वोटरों पर है. वे कहते हैं कि गुजरात के कई निवासी, जिनके नाम वहां की निर्वाचन सूची से हट चुके हैं, अब राजस्थान में जुड़े जा रहे हैं, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. उन्होंने कहा कि सिस्टम पूरी तरह बीजेपी के नियंत्रण में होने के कारण यह गड़बड़ी निर्भीकता से की जा रही है.About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 03, 2025, 22:27 IST
homerajasthan
एसआईआर पर बवाल! पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा कितने वोट कटने का कर रहे हैं दावा?



