‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर को क्यों मिला कम स्पेस? आलोचना पर डायरेक्टर ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताई खास वजह
नई दिल्ली. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ‘स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री छा गई है. हालांकि, श्रद्धा कपूर को मिले कम स्पेस की वजह से फिल्म की आलोचना भी हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर के ज्यादा सीन्स होने चाहिए थे. अब इस मामले में डायरेक्टर अमर कौशिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने फिल्म का बचाव करते हुए बताया कि क्रिएटिव डिसीजन की वजह से ऐसा हुआ है.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अमर कौशिक ने कहा, ‘हां, बहुत सारे लोगों ने मुझसे ऐसा कहा है, लेकिन ऐसा ही किरदार था. अगर आप देखें तो अभिषेक बनर्जी की एंट्री 40 मिनट बाद होती है, लेकिन अपारशक्ति खुराना के साथ इसका उल्टा होता है. जब तक कि सरकटा उन्हें वश में नहीं कर लेता, तब तक उन्होंने फुल मस्ती की. इसके बाद वह कुछ और ही बन जाते हैं. यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी.’