बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को क्यों बताया बिल्ली?

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ सीरीज से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चायें शुरू हो गई है, जिन्हें आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ‘एक्स फैक्टर’ कहा तो पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि बिल्ली की तरह दबे पांव आकर कमाल कर जाता है. बुमराह 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे. आस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सीरीज से पहले उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं.
बुमराह ने पिछले दो टेस्ट दौरों पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लिये थे जिसमें 2018 बॉक्सिंग डे टेस्ट पर लिये गए छह विकेट शामिल हैं. ट्रेविस हेड ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा ,‘‘ उसका सामना करना नामुमकिन जैसा है. आपको लगता है कि आप एक कदम आगे हैं लेकिन हमेशा वह आपसे एक कदम आगे निकलता है. खेल के किसी भी प्रारूप में वह अद्भुत है. वह एक्स फैक्टर है और हर मैच में छाप छोड़ने वालों में से है. बड़े मैचों में आपको बड़े खिलाड़ी चाहिये और वह सबसे बड़ा है. वह बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनने वाला है.’’
बुमराह का गेंदबाजी एक्शन शानदार है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने मजाकिया अंदाज में कहा ,‘‘ वह बिल्ली की तरह दबे पांव आता है. उस्मान ख्वाजा ने कहा ,‘‘ जब मैने पहली बार बुमराह का सामना किया तो मुझे लगा कि अरे यह अचानक कहां से आ गया. उसके एक्शन और गेंद छोड़ने के तरीके की वजह से वह थोड़ा जल्दी आता है. मिचेल जॉनसन की तरह.’’
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 13:43 IST