पूर्वोत्तर का आसमान क्यों हुआ खाली? IAF ने जारी किया NOTAM, इन 6 तारीखों पर नो-फ्लाई जोन

Agency:एजेंसियां
Last Updated:October 31, 2025, 23:32 IST
Indian Airforce NOTAM: भारत ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बड़ा हवाई अभ्यास घोषित किया है. IAF ने 6 नवंबर से 15 जनवरी तक छह तारीखों पर NOTAM जारी किए हैं. इन दिनों नागरिक उड़ानें बंद रहेंगी. यह चीन सीमा से सटी तैयारी और हवाई शक्ति का बड़ा प्रदर्शन है.
ख़बरें फटाफट
भारतीय वायुसेना ने पूर्वोत्तर में बड़े अभ्यास के लिए NOTAM जारी किया. (फाइल फोटो PTI)
नई दिल्ली: आने वाले हफ्तों में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का आसमान पूरी तरह खाली रहेगा. क्योंकि भारतीय वायुसेना (IAF) ने यहां बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास के लिए NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है. चीन, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश से सटे इस क्षेत्र में यह कदम भारत की बढ़ती सामरिक तैयारी और हवाई शक्ति प्रदर्शन का संकेत देता है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ये NOTAM अगले कुछ महीनों में कई चरणों में प्रभावी रहेंगे. पहले चरण की तारीखें 6 नवंबर और 20 नवंबर हैं. इसके बाद 4 और 18 दिसंबर, और फिर 1 और 15 जनवरी को एक बार फिर यह अभ्यास होगा. इस दौरान नागरिक विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे, ताकि वायुसेना की ऑपरेशनल गतिविधियों के लिए पूरा आसमान खाली रहे.
India issues a notification for an Indian Air Force Exercise across its entire northeastern region bordering China, Bhutan, Myanmar & Bangladesh
Notification shares 6 calendar dates when the air exercise is active



