पारा टीचरों का फिर क्यों चढ़ गया ‘पारा’? दोबारा आंदोलन पर उतरे और निकल पड़े सीएम हाउस घेरने, पुलिस को खूब छकाया
हाइलाइट्स
पारा टीचरों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के लिए लगाया एड़ी चोटी का जोर. पुलिस को टीचरों निबटने के लिए भांजनी पड़ीं लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले.
रांची. पारा शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर लंबे वक्त से आंदोलनरत रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने नई रणनीति के तहत आंदोलन शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री आवास घेराव के कार्यक्रम के तहत सभी मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा होने लगे. शुरुआत में पारा शिक्षकों ने पुलिस को खूब छकाया निर्धारित मार्ग से नहीं जाकर वे मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए गली मोहल्ले का सहारा लिया. पारा शिक्षक आगे बढ़े तो पुलिसकर्मी भी परेशान नजर आए. सभी सम्भावित मार्गो को बैरीकेट लगाए गए. इसी बीच रांची कॉलेज के पास भीड़ आगे बढ़ने लगी. लेकिन, जब हालात बेकाबू हो गए तो फिर पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े तो साथ ही हल्की लाठियां भी चटकाई गईं.
काफी देर तक यह संघर्ष चलता रहा और फिर तमाम पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान के पीछे ऑक्सीजन पार्क के पास इकट्ठा हो गए. रांची उपायुक्त और एसएसपी सहित जिला प्रशासन की टीम उनसे बात करने के लिए वहां पर पहुंची और रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शिक्षा मंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया. वहीं, साथ ही संवैधानिक नियमों के अंदर रहकर ही पारा शिक्षकों को आंदोलन करने की अपील की.
उपायुक्त की बातों को तो पारा शिक्षकों ने बड़ी गंभीरता से सुना, लेकिन वह उनकी बातों से सहमत नहीं हुए. पारा शिक्षकों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा की पत्र के माध्यम से शिक्षा मंत्री ये बताए कि कब सकारात्मक वार्ता होगी और अगर ऐसा नहीं होता तो फिर सहायक अध्यापकों का धैर्य का बांध टूटेगा और 24 घंटे के बाद मुख्यमंत्री आवास का दरवाजा टूटेगा.
दिन भर के चले लंबे संघर्ष के दौरान ट्रैफिक जाम से रांची वासी परेशान भी दिखे शिक्षकों की इस लड़ाई में छात्रों को भी बस में घंटों ट्रैफिक खुलने का इंतजार करना पड़ा. वहीं, पारा शिक्षक एक बार फिर मोरहाबादी मैदान में अपनी मांगों को लेकर डट गए हैं तो वही प्रशासन ने भी मजबूत किलेबंदी कर रही है.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 19:39 IST