‘यह मुद्दा क्यों बन गया?’ दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरीं यामी गौतम, 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड पर कह दी खरी-खरी

Last Updated:November 06, 2025, 12:40 IST
दीपिका पादुकोण के 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में बहस छिड़ी हुई है. अब इस मामले में यामी गौतम ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कुछ एक्टर नाइट शूट करने से भी मना करते हैं और यह सब दशकों से चला आ रहा है. उन्होंने दीपिका पादुकोण का सपोर्ट करते हुए कहा कि अगर किसी महिला एक्टर ने ऐसा कहा है, तो इसे मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है.
यामी गौतम ने बताई फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर होने को लेकर सुर्खियों में बनी हैं. बताया गया कि वह 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड कर रही थीं, जिसे लेकर मेकर्स तैयार नहीं हुए और उन्हें फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब यामी गौतम ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखी है और साथ ही दीपिका पादुकोण का खुलकर सपोर्ट किया.
टाइम्स नाउ से बातचीत में यामी गौतम ने खुलासा किया कि कुछ एक्टर्स सिर्फ 8 घंटे प्रतिदिन, हफ्ते में पांच दिन काम करते हैं और नाइट शूट नहीं करते. उन्होंने आगे बताया कि यह सब डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच पहले से तय होता है. यामी ने कहा कि हर मां, चाहे वह कामकाजी हो या होममेकर, अपने बच्चे के लिए हमेशा मौजूद रहने की कोशिश करती है.
अलग है हमारी इंडस्ट्री
उन्होंने आगे कहा, ‘हम अपने काम के लिए किसी अन्य फील्ड की तरह समय सीमा (टाइम कैप) चाहेंगे, लेकिन हमारी इंडस्ट्री थोड़ी अलग है. लोकेशन, परमिशन, दूसरे कलाकार, तकनीशियन और बहुत सारी चीजें होती हैं, जिन पर शूटिंग निर्भर करती है. इसलिए यह पूरा टाइम कैप वाला विचार मेरे लिए पूरी तरह सब्जेक्टिव है. यह एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बीच सहयोग और आपसी समझ पर निर्भर करता है.’
कई एक्टर्स हर दिन 8 घंटे करते हैं काम
यामी गौतम ने कहा, ‘ऐसा दशकों से होता आ रहा है. बहुत से एक्टर हैं, जो रोजाना सिर्फ 8 घंटे, सप्ताह में 5 दिन शूट करते हैं और नाइट शूट नहीं करते. यह सब डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच पहले से तय होता है. अगर किसी महिला एक्टर ने ऐसा कहा है, तो यह मुद्दा क्यों बन गया? आखिरकार, हम इंसान हैं, जो अजीब परिस्थितियों में भी एक्टिंग करती हैं. इसलिए मेरा मानना है कि अगर कोई अभिनेता समय के बारे में बात करता है और वह प्रोडक्शन के हिसाब से ठीक बैठता है, तो इसमें कोई गलत बात नहीं है. अगर यह संभव हो, तो आगे बढ़ा जा सकता है; अगर नहीं, तो नहीं.’
विवाद पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी थी चुप्पी
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में मौजूद दोहरी मानसिकता पर सवाल उठाया. एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर सिर्फ एक महिला होने के नाते मेरा रवैया किसी को ज्यादा दबाव डालने वाला लग रहा है, तो ऐसा ही सही. लेकिन यह कोई राज नहीं है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई पुरुष सुपरस्टार्स सालों से सिर्फ 8 घंटे काम करते हैं और इस बात ने कभी सुर्खियां नहीं बनाईं.’
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 06, 2025, 12:40 IST
homeentertainment
दीपिका के सपोर्ट में उतरीं यामी, 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड पर कह दी खरी-खरी



