Why didn’t Pentagon shoot down Chinese spy balloon floating over the US? | अमरीका में दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, तीन बसों के बराबर है आकार, जानिए सुरक्षा एजेंसी क्यों नहीं गिरा रही नीचे?
नई दिल्लीPublished: Feb 03, 2023 04:14:01 pm
अमरीका के पश्चिमी राज्य मोंटाना में एक संदिग्ध गुब्बारा उड़ रहा है। नॉर्थ अमरीकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड इस गुब्बारे की निगरानी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस चीनी जासूसी गुब्बारे का आकार तीन बसों के बराबर है।
Why didn’t Pentagon shoot down Chinese spy balloon floating over the US?
अमरीका के हवाई क्षेत्र में एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया है, जिसकी निगरानी अमरीकी रक्षा विभाग कर रहा है। अमरीकी रक्षा विभाग ने बताया है कि वह पश्चिमी राज्य मोंटाना के ऊपर एक संदिग्ध चीनी निगरानी गुब्बारे की निगरानी कर रहा है, जो दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच आपसी संदेह को रेखांकित कर रहा है। यह घटना विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन की चीन यात्रा से कुछ समय पहले हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस गुब्बारे का साइज तीन बस के बराबर है। अभी तक चीन की ओर से इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है।