ग्रीनलैंड की शार्क की आंखे सैंकड़ों साल बाद भी क्यों नहीं होती खराब

Last Updated:January 08, 2026, 23:07 IST
Eye Health: ग्रीनलैंड शार्क की आंखों में डीएनए को ठीक रखने की खास क्षमता होती है, जो उन्हें सैकड़ों साल तक स्वस्थ बनाए रखती है. अगर इस प्रक्रिया को समझ लिया जाए, तो उम्र से जुड़ी आंखों की बीमारियों का बेहतर इलाज संभव हो सकता है.
ग्रीनलैंड शार्क दुनिया के सबसे रहस्यमय जीवों में से एक है. वैज्ञानिकों के अनुसार यह पृथ्वी का सबसे लंबा जीवन जीने वाला कशेरुकी जीव है, जो 400 साल या उससे भी अधिक समय तक जीवित रह सकता है. ठंडे और अंधेरे समुद्र में रहने वाली इस विशाल शार्क को अब तक कमजोर दृष्टि वाला माना जाता था.
लेकिन हाल ही में नेचर कम्यूनिकेशन साइंस जर्नल में प्रकाशित एक नई रिसर्च में दावा किया गया है कि सैंकड़ों सालों के बाद भी शार्क की आंखे खराब नहीं होती. माना जा रहा है कि यदि वैज्ञानिक इसके पीछे के कारणों को समझ लें तो मानव आंखों से जुड़ी गंभीर बीमारियों जैसे ग्लूकोमा और मैक्युलर डिजनरेशन के इलाज में मदद मिल सकती है.
कई सौ साल जीने वाली ग्रीनलैंड की शार्कग्रीनलैंड शार्क करीब 20 फीट लंबी और 2000 किलो से ज्यादा वजनी हो सकती है. यह लगभग 150 साल की उम्र में यौन परिपक्व होती है और फिर कई सौ साल तक जीवित रहती है. यह शार्क उत्तरी अटलांटिक और आर्कटिक महासागर की गहराइयों में रहती है, जहां रोशनी बहुत कम होती है.
परजीवी होने के बावजूद काम करती आंखेंकई वर्षों तक वैज्ञानिकों को लगता था कि ग्रीनलैंड शार्क लगभग अंधी होती है, क्योंकि उसकी आंखों पर अक्सर एक परजीवी (कोपेपोड) चिपका रहता है. लेकिन वीडियो फुटेज और प्रयोगशाला जांच में यह देखा गया कि शार्क अपनी आंखें रोशनी की ओर घुमाती है. यानी वह देख सकती है.
200 साल पुरानी आंख की जांच2020 से 2024 के बीच वैज्ञानिकों ने ग्रीनलैंड के पास शार्क पकड़कर उनकी आंखों का अध्ययन किया. इनमें से कुछ आंखें 200 साल पुरानी थीं. जांच में पाया गया कि इतनी पुरानी होने के बावजूद आंखों की रेटिना में किसी तरह की गंभीर खराबी नहीं थी.
आंखों की बनावट और खासियतशोध में यह भी सामने आया कि शार्क की आंखों में रोशनी को पकड़ने वाली विशेष कोशिकाएं (रॉड्स), और अन्य जरूरी सेल्स मौजूद थीं. यह दिखाता है कि आंखें पूरी तरह काम करने लायक हैं, भले ही वातावरण अंधेरा हो.
इंसान की आंखों के लिए हो सकती है फायदेमंदवैज्ञानिकों का मानना है कि ग्रीनलैंड शार्क की आंखों में डीएनए को ठीक रखने की खास क्षमता होती है, जो उन्हें सैकड़ों साल तक स्वस्थ बनाए रखती है. अगर इस प्रक्रिया को समझ लिया जाए, तो उम्र से जुड़ी आंखों की बीमारियों का बेहतर इलाज संभव हो सकता है.
About the Authorशारदा सिंहSenior Sub Editor
शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें
First Published :
January 08, 2026, 23:07 IST
homelifestyle
ग्रीनलैंड की शार्क क्या खत्म कर सकती है इंसानों की आंखों की बीमारी



