OPINION: मेकर्स की आंखें विवादों के बाद ही क्यों खुलती हैं?
बॉलीवुड में इन दिनों किसी भी फिल्म का विवादों में घिरना बेहद आम बात हो गई है. हर दिन कोई न कोई फिल्म विवादों से घिरी रहती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ नाम की एक वेब सीरीज की काफी चर्चा हो रही है. इस सीरीज में 2 हाईजैकर्स (भोला और शंकर) के नाम को लेकर विवाद है.
मेकर्स को सीरीज में विस्तार से बताना चाहिए था कि हिंदू निक नेम वाले ये 2 आतंकवादी कौन थे. मेकर्स ने यह भी सोचा होगा कि इस नाम से विवाद हो सकता है, इसलिए अगर उन्होंने थोड़ा सा स्पष्टीकरण दिया होता तो आज बात बहिष्कार तक नहीं पहुंचती. सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस सीरीज का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.
‘IC 814: The Kandahar Hijack में दूर-दूर तक सच्चाई नहीं’, BJP के निशाने पर अनुभव सिन्हा, लगा भ्रम फैलाने का आरोप
हो सकता है इन विवादों के बीच मेकर्स कुछ बड़ा कदम उठा भी लें, लेकिन हमें इन सबकी जरूरत बाद में क्यों पड़ती है. इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि मेकर्स को रिलीज से पहले अपनी बॉलीवुड फिल्मों के नाम बदलने पड़े थें. साल 2020 में आई अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘लक्ष्मी’ का नाम पहले ‘लक्ष्मी बम’ रखा गया था. उस वक्त लोगों का कहना था कि देवी लक्ष्मी के नाम के साथ बम शब्द जोड़ना अपमानजनक है, इससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं. इस वजह से मेकर्स को फिल्म का नाम बदलना पड़ा.
वहीं साल 2018 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. यह विवाद तो इतना ज्यादा था कि फिल्म की रिलीज डेट टालनी पड़ी थी. पहले इस फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ रखा गया था, लेकिन देशभर में बढ़ते विवाद को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म को ‘पद्मावत’ नाम से रिलीज किया था. इन सबके अलावा भी कई ऐसी फिल्में भी रहीं (हसीना पारकर, पार्टिशन 1947, मिशन रानीगंज, जजमेंटल है क्या) जिनके नाम रिलीज से पहले मेकर्स को बदलने पड़े थे.
IC 814- The Kandahar Hijack Review: सच्ची घटना पर बेस्ड अनुभव सिन्हा ने एक अच्छी सीरीज बनाई है
अब सवाल यह उठता है कि आखिर निर्माताओं की आंखें विवादों के बाद ही क्यों खुलती हैं? अगर कोई फिल्म सच्ची घटनाओं पर बनी है तो इसमें कोई शक नहीं कि उसे बनाने में काफी रिसर्च की गई होगी. इसलिए थोड़ा रिसर्च इस बात पर भी किया जाना चाहिए कि किसी नाम, सीन या डायलॉग से दर्शकों को ठेस तो नहीं पहुंचेगी. अगर मेकर्स इन सब बातों पर पहले से काम करेंगे तो विवाद पैदा ही नहीं होंगे.
Tags: Bollywood news, Web Series
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 14:46 IST