Business

शेयर बाजार निवेशकों के लिए संजीवनी हैं ये 2 रूल, बताने वाला बहुत बड़ा आदमी, रहा वारेन बफे का राइट हैंड

Investment Tips : स्टॉक खरीदना, म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाना, ऑप्शन ट्रेडिंग और हेज़िंग समेत कई तरीकों से शेयर बाजार में काम किया जा सकता है. शेयर खरीदकर रखना निवेश का पॉपुलर तरीका है. आप बेशक कोई भी तरीका अपनाएं, मगर प्रॉफिटेबल रहने के लिए आपको कुछ रूल अथवा नियम जरूर फॉलो करने पड़ते हैं. शेयर बाजार के दिग्गज खिलाड़ी रहे चार्ली मंगर (Charlie Munger) ने निवेश को लेकर 2 रूल दिए हैं, जिन्हें फॉलो करके पैसा बनाया जा सकता है. यदि आप चार्ली मंगर को नहीं जानते तो बता दें कि वे दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वारने बफे (Warren Buffett) के राइट हैंड थे. हालांकि, चार्ली मंगर अब इस दुनिया में नहीं हैं, मगर वे शेयर मार्केट के एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर हमेशा जाने जाते रहेंगे.

Charlie-Munger
चार्ली मंगर. (फाइल फोटो)

हम बात कर रहे हैं चार्ली मंगर के ऐसे नियमों की, जो शेयर बाजार में निवेशकों को मुनाफा बनाकर दे सकता है. चार्ली मंगर ने 2017 में एक बार कहा था, “मेरे एक दोस्त ने मछली पकड़ने के दो रूल बताए थे, पहला- मछली वहां पकड़ो, जहां पर मछलियां हों. दूसरा रूल ये कि पहले रूल को भूलना नहीं है.” यदि आप निवेश करते हैं तो इन रूल्स को समझ गए होंगे. और यदि आपकी जानकारी कम है तो चिंता की बात नहीं, हम आपको इन रूल्स के पीछे की साइकोलॉजी बताएंगे.

ये भी पढ़ें – फंडामेंटल मजबूत, कंपनी का बढ़ रहा कारोबार, इस लार्ज कैप स्‍टॉक में पैसा लगाने का यही है शुभ मुहूर्त

शेयर बाजार में कैसे अप्लाई करें चार्ली मंगर के रूल?अपने दोस्त के बहाने चार्ली मंगर ने शेयर बाजार की एक नब्ज की बात की है, जिसे पकड़ लेने पर लॉस के चांस कम हो सकते हैं और मुनाफे के ज्यादा. पहले रूल के मुताबिक, आपको उन्हीं सिक्योरिटीज़ अथवा शेयरों में पैसा लगाना चाहिए, जिन्होंने हाल-फिलहाल में अच्छा परफॉर्म किया हो. ऐसे शेयर लगातार अच्छा करते रहेंगे. जो शेयर खराब प्रदर्शन करते रहे हैं, वे आगे भी खराब प्रदर्शन करते रहेंगे.

और, दूसरा रूल यही है कि आपको पहले रूल को कभी भूलना नहीं है. हालांकि वे चाहते तो दूसरा रूल न भी बताते, मगर उन्होंने ऐसा बताया उचित समझा. चार्ली मंगर ने दूसरा रूल इसलिए बताया, क्योंकि कई बार निवेशक गिरते हुए शेयर को सस्ता समझकर खरीद लेते हैं. ऐसा करने का अर्थ है कि आपने मछली पकड़ने के लिए ऐसी जगह जाल डाला है, जहां पर मछलियां हैं ही नहीं. जाहिर है आपकी ऊर्जा बेकार जाएगी.

कौन थे चार्ली मंगर?दिग्गज निवेशक चार्ली मंगर का जन्म 1 जनवरी 1924 को अमेरिका में हुआ था. 28 नवम्बर 2023 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. 99 वर्ष के अपने जीवनकाल में उन्होंने जो किया, उसे दुनिया हमेशा याद रखेगी. वे एक बिजनेसमैन के साथ-साथ बड़े निवेशक और दानवीर भी थे. वारेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) में चार्ली मंगर वाइस प्रेजिडेंट रहे. शेयर बाजार में उन्हें वारेन बफे का राइट हैंड कहा जाता रहा.

Tags: Investment, Investment tips, Money Making Tips, Share market, Stock market, Warren Buffett

FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 13:09 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj