नहाते वक्त क्यों आती है पेशाब? क्या यह गंभीर बीमारी का संकेत, सच जानकर हो जाएंगे हैरान
Why Water Trigger Urge To Pee: कई बार आपने महसूस किया होगा कि नहाने के लिए जैसे ही शरीर पर पानी डाला जाता है, वैसे ही कुछ सेकंड में पेशाब आने लगती है. कई लोग बाथरूम में ही पेशाब कर देते हैं. इंटरनेट पर तमाम चीजें वायरल होती रहती हैं, जिनमें भ्रामक दावे किए जाते हैं. कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग कहते हुए नजर आते हैं कि अगर आपको नहाते वक्त पेशाब आए तो यह बीमारियों का संकेत होता है. इससे कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि नहाते वक्त पेशाब आना किन बीमारियों का संकेत होता है और ऐसा होने पर क्या करना चाहिए. चलिए इस बारे में फैक्ट जानते हैं.
ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट ‘द कन्वर्सेशन’ के मुताबिक हमारे ब्रेन और ब्लैडर के बीच न्यूरल नेटवर्क के जरिए लगातार कम्युनिकेशन होता रहता है. इस नेटवर्क को ब्रेन-ब्लैडर एक्सिस कहा जाता है. यह सिस्टम हमारे पेशाब करने की क्रिया को आसान बनाता है और हमें पेशाब करने की जरूरत महसूस कराता है. जब हमारा ब्लैडर यूरिन से भर जाता है, तब नर्वस सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है और लोगों को पेशाब का प्रेशर महसूस होने लगता है. हमारा नर्वस सिस्टम लगातार ब्लैडर की मॉनिटरिंग करता है और जैसे ही ब्लैडर फुल होता है, वैसे ही इसे खाली करने का संकेत मिलने लगता है. यह नेचुरल प्रोसेस होती है.
नहाते वक्त क्यों आने लगती है पेशाब?
कई रिसर्च में पता चला है कि जब हमारे शरीर पर ठंडा पानी डाला जाता है, तब बॉडी का सिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है. इस दौरान ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है और इसे नॉर्मल बनाए रखने के लिए किडनी ज्यादा फ्लूड को फिल्टर करने लगती है. इस प्रोसेस को इमर्शन ड्यूरेसिस (immersion diuresis) कहा जाता है. इस दौरान हमारा ब्लैडर नॉर्मल की तुलना में बेहद तेजी से भरने लगता है और लोगों को पेशाब करने की जरूरत महसूस होती है. ऐसा सिर्फ ठंडे पानी के साथ ही नहीं होता है, बल्कि गुनगुने पानी से नहाने पर भी होता है.
इस वजह से भी शॉवर में आती है पेशाब
कई लोगों को पेशाब करने में कठिनाई महसूस होती है, लेकिन शॉवर के दौरान वे आसानी से पेशाब कर लेते हैं. साल 2015 की एक स्टडी में सामने आया था कि जिन पुरुषों को यूरिनरी डिफिकल्टी होती हैं, वे रनिंग वॉटर की आवाज से रिलैक्स महसूस करते हैं और पेशाब करने में आसानी होती है. हालांकि डॉक्टर्स की मानें तो नहाते वक्त पेशाब करना नॉर्मल प्रोसेस है और यह किसी भी बीमारी का संकेत नहीं होता है. ऐसे में लोगों को इसे लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए और अगर पेशाब करने में कठिनाई महसूस हो रही हो, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- पुरुषों को एक सप्ताह में कितनी बार दाढ़ी शेव करनी चाहिए? आप तो नहीं कर रहे गलती, तुरंत बदलें आदत
यह भी पढ़ें- मोटापा कम करने में दवाओं से ज्यादा कारगर है वेट लॉस सर्जरी ! स्टडी में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 10:58 IST