फराह खान ने 50 के बाद खुद की देखभाल क्यों शुरू की? जानिए वजह

Last Updated:November 22, 2025, 13:04 IST
फराह खान कभी शोज पर, कभी इंटरव्यूज तो कभी अपने व्लॉग पर मजेदार खुलासा करती रहती हैं. लेटेस्ट खुलासे में डायरेक्टर ने बताया कि एक बार एक महिला ने उनके पति को उनका बेटा समझ लिया था. वो कहती हैं कि उन्होंने 50 साल की उम्र तक खुद पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब ऐसा हुआ तो वो नींद से जागी कि उन्हें अपना ध्यान रखना होगा.
फराह खान ने बताया मजेदार किस्सा.
नई दिल्ली. फराह खान इन दिनों फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. डायरेक्टर अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. फराह ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो 50 साल की उम्र तक अपने आप को सीरियस नहीं लेती और अपने आप पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती थी. लेकिन एक दिन उनके साथ ऐसा वाकया हुआ जिसने उनकी सोच और खुद के प्रति उनका नजरिया बदलकर रख दिया.
फराह खान ने बताया कि कैसे एक दिन एक महिला ने उनके पति को उनका बेटा समझ लिया था और ये सुनकर उनके पति की हंसी नहीं रुक रही थी. उस दिन से फराह खान ने ठाना की वो अपना बहुत ख्याल रखेंगी. दरअसल, डायरेक्टर कहती हैं कि वो हमेशा काम में बिजी रहती थीं. उनकी लाइफ का ज्यादा समय काम में ही चला गया और उन्होंने शादी भी देर से की.
50 की उम्र तक खुद पर ध्यान नहीं देती थीं फराह खान
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया कि वो 50 साल की उम्र तक खुद का बिल्कुल ध्यान नहीं रखती थीं. बस काम और काम ही करती रहती थीं. वो कहती हैं कि उनके पास इतना समय भी नहीं होता था कि वो अपने बालों को ब्लो ड्राई करा सकें. वो कभी कभी इतनी बिजी रहती थी कि दो-दो शिफ्ट, दिन और रात दोनों में काम करती थीं.
फराह खान और शिरीष कुंदर
महिला ने 8 साल छोटे पति को समझ लिया था बेटा
एक दिन जब एक महिला ने उनके पति को उनका बेटा समझ लिया तो उनके पति की हंसते-हंसते हालत खराब हो गई थी. उन्होंने ये किस्सा अपने बच्चों को भी सुनाया, लेकिन उस दिन फराह खान की आंखें खुलीं और उन्होंने सोचा कि उन्हें अपने लिए कुछ करना चाहिए. ये ही समय है कि उन्हें अपनी देखभाल करनी चाहिए.
वो कहती हैं कि जब गाड़ी पुरानी हो जाती है, तो उसकी ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है. उसकी बार-बार सर्विसिंग करानी पड़ती है. इसलिए अब वो अपना ध्यान देती हैं. स्किन के डॉक्टर के पास जाती हैं और बालों के लिए विटामिन वगैरह खाती हैं. फराह खान ने हंसते हुए कहा कि वो नहीं चाहती हैं कि जब वो अपने बच्चों को छोड़ने जाएं तो ऐसा लगे कि उनकी मां नहीं बल्कि दादी आई हैं.
Pranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 22, 2025, 13:04 IST
homeentertainment
फराह खान के 8 साल छोटे पति को महिला ने समझ लिया था बेटा, झल्ला उठीं डायरेक्टर



