दौसा में वेल्डिंग के दौरान पिकअप में लगी भीषण आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

दौसा न्यूज: राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गढ़ गांव में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक पिकअप वाहन में अचानक भीषण आग लग गई. हादसा वेल्डिंग कराते समय हुआ. पिकअप मालिक गांव के ही रहने वाले रामेश्वर गुर्जर अपने वाहन (RJ-29-GA-4567) की बॉडी में वेल्डिंग का काम करवा रहा था. वेल्डिंग की चिंगारी उड़कर गाड़ी में रखे प्लास्टिक के कई कैरेट पर जा गिरी. देखते ही देखते प्लास्टिक पिघलने लगा और आग भड़क उठी। कुछ ही सेकंड में लपटें पूरी पिकअप को अपनी चपेट में लेने लगी.आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े.चीख-पुकार मच गई. पिकअप ठीक बगल में ही एक खेत में लगी पानी की बोरिंग के पास खड़ी थी. ग्रामीणों ने फौरन बोरिंग चालू की और मोटर से निकलते पानी की तेज धार से आग पर डालनी शुरू कर दी. करीब 15-20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.हालांकि पिकअप का आगे का हिस्सा और केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया. प्लास्टिक के कैरेट भी जल गए, लेकिन बड़ा हादसा टल गया. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी लेकिन ग्रामीणों ने उससे पहले ही आग बुझा दी.ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा नुकसान होने से बच गया.



