खुद हिंदू, पति मुस्लिम, क्यों सोनाक्षी सिन्हा ने नहीं बदला धर्म? जहीर इकबाल से शादी के 8 महीने बाद तोड़ी चुप्पी, बताया सच

Last Updated:February 27, 2025, 09:28 IST
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी साल 2024 के हॉट टॉपिक्स में से एक रही. दोनों की इंटरफेथ शादी है, इसलिए सोशल मीडिया पर दोनों ट्रोल भी खूब हुए. सोनाक्षी हिंदू और जहीर मुस्लिम फिर क्यों एक्ट्रेस ने शादी के ब…और पढ़ें
सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार धर्म परिवर्तन मामले पर चुप्पी तोड़ी है,
हाइलाइट्स
सोनाक्षी सिन्हा ने अब तक क्यों नहीं अपनाया इस्लाम धर्म?धर्म परिवर्तन पर सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी.23 जून 2024 को सोनीक्षी और जहीर ने की था शादी.
नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को शादी के बंधन में बंधे. इस शादी के लेकर सोशल मीडिया पर खूब सवाल उठे और उसके पीछे का कारण दोनों का अलग-अलग धर्मों का होना है. सोनाक्षी सिन्हा जहां हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हैं, वहीं जहीर इकबाल मुस्लिम धर्म को मनाते हैं. शादी की चर्चाओं के बीच खबरें ये भी आईं कि शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली इस शादी के लिए इस्लाम धर्म को अपना लेंगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज कर अपने रिलेशनशिप को एक खास रिश्ते में बदल लिया. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 8 महीने हो चुके हैं, लेकिन दोनों ने कभी धर्म पर चर्चा नहीं की. अब उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की इंटरफेथ शादी ने पिछले साल काफी चर्चा बटोरीं. दोनों ने अपने प्यार और परिवार के रिएक्शन सबके सामने रखे, लेकिन धर्म पर कभी चर्चा नहीं की. अब सोनाक्षी ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है, उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते में धर्म कभी कोई मुद्दा नहीं था और न ही किसी ने एक-दूसरे से धर्म बदलने के लिए कहा.
‘वह मुझ पर अपना धर्म थोप…’हाउटेरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में, सोनाक्षी ने इस मासले पर बात की. उन्होंने कहा, ‘हम धर्म को लेकर नहीं सोच रहे थे. हम दो लोग हैं जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते थे और हमने वही किया. वह मुझ पर अपना धर्म थोप नहीं रहे हैं और मैं भी उन पर अपना धर्म थोप नहीं रही हूं. हमने कभी धर्म पर चर्चा भी नहीं की. हम इसके बारे में बैठकर बात नहीं करते. इसके बजाय, हम एक-दूसरे की संस्कृतियों की सराहना करते हुए उन्हें समझते हैं. उनके घर में कुछ परंपराएं हैं और मेरे घर में कुछ. मैं उनकी और उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूं, जैसे वे मेरे और मेरे परिवार का सम्मान करते हैं. यही सही तरीका है.’
पति जहीर इकबाल को किस करते हुए सोनाक्षी सिन्हा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Aslisona)
स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत क्यों की शादी?सोनाक्षी ने आगे बताया कि उन्होंने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने का फैसला क्यों लिया? जो विभिन्न धर्मों के व्यक्तियों को बिना धार्मिक परिवर्तन के शादी करने की अनुमति देता है. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए शादी करने का सबसे अच्छा तरीका विशेष विवाह अधिनियम के तहत था, जहां मुझे एक हिंदू महिला के रूप में अपना धर्म बदलने की जरूरत नहीं थी और वह एक मुस्लिम पुरुष के रूप में वैसे ही रहे. दो प्यार करने वाले लोग, शादी में एक साथ आना, यही सबसे जरूरी था. धर्म परिवर्तन का सवाल कभी नहीं उठा. हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और वही काफी है.’
2017 में शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरीसोनाक्षी और जहीर, जो सात साल से रिश्ते में थे. दोनों ने 23 जून, 2024 को शादी की, ये वही तारीख है, जब उन्होंने 2017 में डेटिंग शुरू की थी. उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक शानदार पार्टी के साथ इस खास दिना का जश्न मनाया. अपनी शादी की घोषणा करते हुए, सोनाक्षी ने एक भावुक पोस्ट साझा किया था. उन्होंने लिखा था- ‘आज से सात साल पहले (23.06.2017) एक-दूसरे की आंखों में हमने सबसे शुद्ध रूप में प्यार देखा और उसे थामे रखने का फैसला किया. आज, उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और सफलताओं के माध्यम से मार्गदर्शन किया… इस क्षण तक, जहां हमारे दोनों परिवारों और हमारे दोनों देवताओं के आशीर्वाद के साथ… हम अब पति-पत्नी हैं.’
सोनाक्षी का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी को आखिरी बार ‘काकुड़ा’ में रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ देखा गया था, जिसका ZEE5 पर प्रीमियर हुआ था. वह जल्द बार ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में परेश रावल और सुहैल नय्यर के साथ नजर आने वाली हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 27, 2025, 09:28 IST
homeentertainment
खुद हिंदू, पति मुस्लिम, क्यों सोनाक्षी सिन्हा ने नहीं बदला धर्म? तोड़ी चुप्पी